गुरुग्राम: 9 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलनके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन भी अलर्ट है. जी-20 समिट को लेकर गुरुग्राम आने और जाने वालों को अधिक परेशानी का सामना ना करना पड़े इसको लेकर जिला प्रशासन ने आज वर्क फ्रॉम होम कराने के आदेश दिए हैं.
गुरुग्राम में आज वर्क फ्रॉम होम: जिला प्रशासन गुरुग्राम ने जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को आज शुक्रवार 8 सितंबर, 2023 को वर्क फ्रॉम होम कराने के निर्देश (work from home in Gurugram) दिए हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार 7 सितंबर को एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इसके अलावा जी-20 समिट को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्ट किए हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर गुरुग्राम में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
गुरुग्राम पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी: जी-20 समिट को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर गुरुग्राम से दिल्ली जाने के लिए रूट डायवर्ट किए हैं. दिल्ली में 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक वाहनों की नो एंट्री है. गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहनों की एंट्री पर पाबंदी धौला कुआं रूट पर है. इस रूट पर बसों के अलावा भारी वाहनों को भी दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.