दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gurugram Traffic Police Advisory: दिल्ली में जी-20 समिट, आज गुरुग्राम में कॉर्पोरेट ऑफिस और निजी संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम कराने के निर्देश - गुरुग्राम में कॉर्पोरेट ऑफिस

Gurugram Traffic Police Advisory दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 को लेकर गुरुग्राम के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है. जी-20 समिट को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने आज सभी कॉर्पोरेट ऑफिस और निजी संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम कराने के आदेश दिए हैं. ताकि कर्मचारियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. (G20 Summit Delhi G20)

work from home in Gurugram G20 Summit Delhi
गुरुग्राम में कॉर्पोरेट ऑफिस और निजी संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम कराने के निर्देश

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 8:33 AM IST

गुरुग्राम: 9 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलनके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन भी अलर्ट है. जी-20 समिट को लेकर गुरुग्राम आने और जाने वालों को अधिक परेशानी का सामना ना करना पड़े इसको लेकर जिला प्रशासन ने आज वर्क फ्रॉम होम कराने के आदेश दिए हैं.

गुरुग्राम में आज वर्क फ्रॉम होम: जिला प्रशासन गुरुग्राम ने जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को आज शुक्रवार 8 सितंबर, 2023 को वर्क फ्रॉम होम कराने के निर्देश (work from home in Gurugram) दिए हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार 7 सितंबर को एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इसके अलावा जी-20 समिट को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्ट किए हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर गुरुग्राम में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

गुरुग्राम पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी: जी-20 समिट को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर गुरुग्राम से दिल्ली जाने के लिए रूट डायवर्ट किए हैं. दिल्ली में 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक वाहनों की नो एंट्री है. गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहनों की एंट्री पर पाबंदी धौला कुआं रूट पर है. इस रूट पर बसों के अलावा भारी वाहनों को भी दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:G20 Summit: गुरुग्राम पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जाने से बचें, शनिवार और रविवार को MNC बंद रखने का आदेश

शनिवार और रविवार को MNC बंद रखने के आदेश: डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) और अन्य कंपनियों को शनिवार और रविवार को अवकाश रखने के आदेश दिए गए हैं. इसी सिलसिले में गुरुग्राम में स्थित एमएनसी और अन्य कंपनियों को आज वर्क फ्रॉम होम कराने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि जी-20 समिट को लेकर कर्मचारियों को परेशानी पेश ना आए. साथ ही वाहनों की मूवमेंट कम करके और विदेशी मेहमानों के आवागमन को सुगम बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें:G20 Summit : मेहमानों के सुरक्षा घेरे में स्नाइपर्स समेत हजारों जवान शामिल, स्टैंडबाय पर एयरफोर्स के जेट

ये भी पढ़ें:Faridabad Traffic Police Advisory: जी-20 सम्मेलन को लेकर फरीदाबाद में रूट डायवर्ट, इन रास्तों से ना गुजरें, मेट्रो से जाने की सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details