दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में sextortion रैकेट का भंडाफोड़: पति-पत्नी सहित 3 गिरफ्तार, ट्रांसपोर्टर से वसूले 60 लाख - सेक्सटॉर्शन का धंधा

गुरुग्राम पुलिस ने ड्राई फ्रूट्स कंपनी की आड़ में सेक्सटॉर्शन का धंधा करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामलि है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. (sextortion in gurugram)

sextortion in gurugram
गुरुग्राम में सेक्सटॉर्शन का धंधा चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2023, 6:06 PM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने सेक्सटॉर्शन का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गुरुग्राम पुलिस ने सेक्सटॉर्शन करने वाले एक गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों एक ट्रांसपोर्टर को ब्लैकमेल कर 60 लाख रुपये वसूल चुके थे, जबकि 30 लाख रुपये की और डिमांड कर रहे थे. पीड़ित ने परेशान होकर पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को धर दबोचा है.

गुरुग्राम पुलिस के शिकंजे में आये तीनों आरोपी मिलकर पहले पैसे वाले शिकार को ढूंढते थे, फिर उससे सेक्सटॉर्शन के रूप में लाखों करोड़ों वसूलते थे. दरअसल अपने आप को तलाकशुदा बता कर आरोपी महिला ने एक ट्रांसपोर्टर से पहले दोस्ती की और फिर मिलने के बहाने अपने घर बुलाया. आरोप है कि ट्रांसपोर्टर की कोल्डड्रिंक्स में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली. अश्लील वीडियो बनाने के बाद आरोपी महिला ने अपने पति के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

पुलिस का दावा है कि आरोपी महिला पहले बैंक में काम करती थी और महज 31 साल की उम्र में ही बड़े सपने संजो कर अपने पति के साथ सेक्सटॉर्शन का रैकेट चलाना शुरू कर दिया. लोगों की नजरों से बचने के लिए उन्होंने एक और साथी को अपने साथ मिला कर ड्राई फ्रूट्स बेचने की कंपनी बनाई. हालांकि, तीनों का असली काम ड्राई फ्रूट्स बेचना नहीं था, बल्कि इस कंपनी की आड़ में तीनों सेक्सटॉर्शन का धंधा कर रहे थे.

पुलिस के अनुसार, अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ट्रांसपोर्टर से 60 लाख नगद, घर का फर्नीचर और काफी जवैलरी और क्रेटा गाड़ी वसूले चुके थे. लेकिन, इन तीनों की डिमांड लगातार बढ़ रही थी और एक बार फिर ट्रांसपोर्टर से 30 लाख नगदी की नई डिमांड कर दी.

बताया जा रहा है कि महिला अपने पति तरुण और पृथ्वी पाल के कहने पर 30 लाख की और डिमांड कर रही थी. इससे परेशान को होकर आखिरकार ट्रांसपोर्टर पुलिस के पास पहुंच गया और गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को इन तीनों को धर दबोचा. अब गुरुग्राम पुलिस इन तीनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. ताकि सेक्सटॉर्शन के जरिये वसूली गई रकम और सामन की बरामदगी की जा सके.

ये भी पढ़ें:HARYANA: वेश्यावृत्ति के दलदल से निकली बांग्लादेशी युवती, थाने आकर मानव तस्करी के खोले राज, आरोपी दंपति गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details