गुरुग्राम :हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में एक मॉडल की हत्या से सनसनी फैल गई. गुरुग्राम बस स्टैंड के सिटी प्वाइंट होटल में होटल के मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मॉडल की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है
होटल में की हत्या :जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस को मृतका के परिजनों ने शिकायत दी थी कि उनकी बेटी दिव्या पाहुजा लापता हो गई है, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि बीते 1 जनवरी को दिव्या पाहुजा हत्या के आरोपी अभिजीत सिंह के साथ घूमने के लिए कहीं गई हुई थी. इसके बाद वो अभिजीत और उसके दोस्तों के साथ 2 जनवरी की सुबह गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में पहुंची थी. आरोप है कि इसके बाद 2 जनवरी की रात अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी ही बेहरमी से मॉडल दिव्या पाहुजा का मर्डर कर डाला. आरोपी अभिजीत ने मॉडल दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए अपने 2 दोस्तों को अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी के साथ 10 लाख रुपये भी दिए. पुलिस ने अभिजीत सिंह और होटल में काम करने वाले हेमराज और ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. हेमराज और ओम प्रकाश ने ही डेड बॉडी को कार में रखवाया था.
कैसे शक के घेरे में आया अभिजीत: दिव्या की बहन नैना पाहुजा के अनुसार दो जनवरी को सुबह तक उसकी दिव्या से बात हुई है लेकिन बाद में मोबाइल पर बात नहीं हो पायी. मोबाइल ऑउट ऑफ कवरेज एरिया आने लगा. फिर उसने अभिजीत को फोन किया लेकिन उसने जानकारी होने से इंकार कर दिया. शक होने पर नैना अभिजीत के होटल सिटी पॉइंट चली गयी. होटल पर उसने सीसीटीवी फुटेज की मांग की. लेकिन होटल ने सीसीटीवी फुटेज देने से इंकार कर दिया. नैना और उसके परिजन सेक्टर 14 पुलिस थाना चले गये और शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलने पर पुलिस होटल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया.
CCTV में कैद हुई तस्वीरें :पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिला है, उसमें आरोपी कैद हुए हैं और वो डेड बॉडी को ले जाते हुए नज़र आ रहे हैं. पुलिस ने अपनी जांच के बाद और सीसीटीवी तस्वीरों के सामने आने के बाद पूरे मामले में मुख्य आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अभिजीत दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन का रहने वाला है.