गुरुग्राम : गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड कही जाने वाली गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही. गुरुग्राम पुलिस अब तक मामले में 4 आरोपियों को पकड़ चुकी है और कड़ाई से पूछताछ भी कर रही है, लेकिन इसके बावजूद ना तो अब तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार ही मिला है और ना ही अब तक दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी ही रिकवर हो पाई है. इस बीच पूरे हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ अब पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है.
लुकआउट नोटिस जारी :गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में फरार चल रहे दो आरोपी बलराज और रवि बांगा के खिलाफ पुलिस ने अब लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. पुलिस को शक है कि दोनों आरोपी विदेश भागने की फिराक में है. आपको बता दें कि जब मॉडल दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट में हत्या के मुख्य आरोपी अभिजीत के साथ पहुंची थी तो उसके साथ आरोपी बलराज और रवि बांगा भी थे. पुलिस को होटल से जो सीसीटीवी फुटेज मिले थे, उसमें आरोपी बलराज को मॉडल दिव्या के साथ रिसेप्शन पर देखा गया था.
दिव्या की डेड बॉडी को ठिकाने लगाया था : पुलिस के मुताबिक दोनों ने मर्डर के बाद बीएमडब्ल्यू कार से दिव्या पाहुजा की लाश को ठिकाने लगाया है. बीएमडब्ल्यू कार तो पंजाब के पटियाला से मिल गई है, लेकिन ना तो दिव्या पाहुजा की लाश मिली और ना ही दोनों आरोपी बलराज और रवि बांगा पुलिस के शिकंजे में आ सके हैं. पुलिस की माने तो ये दोनों ही बता सकते हैं कि आखिर दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी को इन्होंने कहां पर ठिकाने लगाया है. अगर ये पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे तो पुलिस को आसानी से दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी मिल जाएगी.