दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिव्या पाहुजा हत्याकांड में 2 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, ख़बर देने पर 50-50 हजार का इनाम - दिव्या पाहुजा हत्याकांड

Gurugram Model Divya Pahuja Murder Case Update : मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस ने अब फरार चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. वहीं दोनों को अब तक ढूंढने में नाकाम रही पुलिस ने दोनों आरोपियों की ख़बर देने वाले को 50-50 हजार रुपए का इनाम भी देने का ऐलान किया है.

Gurugram Model Divya Pahuja Murder Case Update Police Look Out Notice issued with Reward
दिव्या पाहुजा हत्याकांड में 2 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, ख़बर देने पर 50-50 हजार का इनाम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 7:35 PM IST

गुरुग्राम : गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड कही जाने वाली गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही. गुरुग्राम पुलिस अब तक मामले में 4 आरोपियों को पकड़ चुकी है और कड़ाई से पूछताछ भी कर रही है, लेकिन इसके बावजूद ना तो अब तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार ही मिला है और ना ही अब तक दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी ही रिकवर हो पाई है. इस बीच पूरे हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ अब पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है.

लुकआउट नोटिस जारी :गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में फरार चल रहे दो आरोपी बलराज और रवि बांगा के खिलाफ पुलिस ने अब लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. पुलिस को शक है कि दोनों आरोपी विदेश भागने की फिराक में है. आपको बता दें कि जब मॉडल दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट में हत्या के मुख्य आरोपी अभिजीत के साथ पहुंची थी तो उसके साथ आरोपी बलराज और रवि बांगा भी थे. पुलिस को होटल से जो सीसीटीवी फुटेज मिले थे, उसमें आरोपी बलराज को मॉडल दिव्या के साथ रिसेप्शन पर देखा गया था.

दिव्या की डेड बॉडी को ठिकाने लगाया था : पुलिस के मुताबिक दोनों ने मर्डर के बाद बीएमडब्ल्यू कार से दिव्या पाहुजा की लाश को ठिकाने लगाया है. बीएमडब्ल्यू कार तो पंजाब के पटियाला से मिल गई है, लेकिन ना तो दिव्या पाहुजा की लाश मिली और ना ही दोनों आरोपी बलराज और रवि बांगा पुलिस के शिकंजे में आ सके हैं. पुलिस की माने तो ये दोनों ही बता सकते हैं कि आखिर दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी को इन्होंने कहां पर ठिकाने लगाया है. अगर ये पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे तो पुलिस को आसानी से दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी मिल जाएगी.

ख़बर देने पर 50-50 हजार रुपए का इनाम :आपको बता दें कि आरोपी बलराज सिंह गिल पंचकूला के सेक्टर-5 का रहने वाला है जबकि रवि बांगा हिसार के गुरुद्वारा रोड स्थित मॉडल टाउन में रहता है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की 6 टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है, लेकिन दोनों अब तक पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे हैं. इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने दोनों आरोपियों के बारे में ख़बर देने वाले को 50-50 हजार रुपए का इनाम भी देने की घोषणा की है. साथ ही सूचना देने वाले का नाम और पहचान पुलिस गुप्त रखेगी. पुलिस को ख़बर लगी है कि दोनों आरोपी यहां से भागकर विदेश जा सकते हैं जिसके बाद पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें :पटियाला में मिली दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी ले जाने वाली BMW, 4 नए CCTV में दर्ज मर्डर की कहानी

ये भी पढ़ें :जानिए हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा के मर्डर की पूरी कहानी

ये भी पढ़ें :दिव्या पाहुजा हत्याकांड का गैंगस्टर कनेक्शन, फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details