दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, आरोपी बलराज गिल कोलकाता से गिरफ्तार

Gurugram Model Divya Pahuja Murder Case Update: गुरुग्राम की एक मशहूर मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस ने फरार चल रहे 2 आरोपी बलराज गिल और रवि बंगा में से एक आरोपी बलराज गिल को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था. पुलिस ने आरोपियों की खबर देने वाले को 50 हजार इनाम देने का भी ऐलान किया था. पुलिस बलराज गिल से हत्याकांड को लेकर पूछताछ में जुटी है.

Gurugram Police arrested Accused Balraj Gill from Kolkata
दिव्या पाहुजा हत्याकांड में बलराज गिल गिरफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 7:18 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. हत्याकांड में 9 दिन से फरार चल रहे आरोपी बलराज गिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बलराज गिल को पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार बलराज गिल विदेश भागने की फिराक में था.

दिव्या पाहुजा हत्याकांड में आरोपी बलराज गिल गिरफ्तार: बता दें कि 9 दिन पहले हुए मॉडल दिव्या पाहुजा हत्या मामले में उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए मुख्य आरोपी अभिजीत ने बलराज गिल और रवि बंगा की मदद ली थी. बलराज गिल मुख्य आरोपी अभिजीत का दोस्त है जो हत्याकांड के बाद दिव्या के शव को बीएमडब्ल्यू गाड़ी में लेकर फरार हुआ था. इसके बाद पुलिस ने बीएमडब्ल्यू गाड़ी को पटियाला बस स्टैंड के पास से बरामद कर लिया था, लेकिन दिव्या पाहुजा का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी ढूंढने के लिए गुरुग्राम पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है.

जल्द शव को किया जा सकता है बरामद: गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि बलराज गिल की गिरफ्तारी से अनुमान है कि अब जल्द ही गुरुग्राम पुलिस दिव्या पाहुजा के शव को भी बरामद कर लेगी. हालांकि अभी भी इस हत्याकांड का एक अन्य आरोपी रवि बंगा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार: क्राइम ब्रांच ने बलराज गिल को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि बलराज गिल को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. उसे गुरुग्राम लाया जा रहा है. उसके बाद आगामी पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि बलराज गिल के गिरफ्तार होने से उम्मीद है कि इस हत्याकांड की गुत्थी जल्द सुलझ जाए.

50 हजार का पुलिस ने रखा था इनाम: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 9 दिनों से गुरुग्राम पुलिस की टीम बलराज गिल और रवि बंगा को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. बलराज गिल और रवि बंगा पर 50-50 हजार रुपए का इनाम रखा था. विदेश भागने की संभावना के बीच एक दिन पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने उसका लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया था. आखिरकार पुलिस की टीम ने बलराज गिल को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details