गुरुग्राम :गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी आखिर फरीदाबाद के टोहना से बरामद हो गई है. बॉडी पर बने टैटू से दिव्या की पहचान की गई. वहीं गुड़गांव पुलिस ने डेड बॉडी को बीएमडब्ल्यू कार से ठिकाने लगाने के आरोपी बलराज गिल को भी कोलकाता से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है. साथ ही पुलिस ने अभिजीत को हथियार सप्लाई करने वाले शख्स को भी अरेस्ट कर लिया है.
पश्चिम बंगाल से पुलिस ने किया अरेस्ट :आपको बता दें कि आरोपी बलराज गिल और रवि बंगा दोनों ही एक साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक पहुंचे थे. इसके बाद दोनों हावड़ा से अलग हो गए और पुलिस ने ट्रैक कर बलराज गिल को अरेस्ट कर लिया. आरोपी बलराज गिल की गिरफ्तारी और दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की और बहुचर्चित मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में कई अनसुलझे सवालों के जवाब दिए हैं.
150 किलोमीटर दूर तक हुई डेड बॉडी की तलाश :आरोपी बलराज गिल को कोलकाता में गिरफ्तार करने के बाद जब ट्रांजिट रिमांड के दौरान गुरुग्राम पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी को नहर में डिस्पोज ऑफ किए जाने के राज खोले. इसके बाद पुलिस ने पटियाला से दिव्या की लाश की तलाश शुरू की. करीब 150 किलोमीटर दूर तक गोताखोरों की मदद से दिव्या की डेड बॉडी की तलाश की गई, तब कहीं जाकर बॉडी टोहाना में मिली. पुलिस के मुताबिक दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी के सिर पर एक गोली लगने और चोट के निशान मिले हैं. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.