दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड की खुल रही परतें, आरोपी अभिजीत को हथियार देने वाला भी अरेस्ट - फरीदाबाद के टोहना में मिली डेड बॉडी

Gurugram Model Divya Pahuja Murder Case : हरियाणा के गुरुग्राम में गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा हत्याकांड की परतें एक के बाद एक खुलती चली जा रही हैं. एक तरफ जहां पुलिस ने दिव्या की डेड बॉडी को फरीदाबाद के टोहना से बरामद कर लिया तो वहीं पूरे हत्याकांड में आरोपी अभिजीत को हथियार की सप्लाई करने वाले प्रवेश को भी पुलिस ने शिकंजे में ले लिया है.

Gurugram Model Divya Pahuja Murder Case Update Dead Body Recovered Balraj Gill Abhijeet Police
मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड की खुल रही परतें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 9:50 PM IST

आरोपी अभिजीत को हथियार देने वाला भी अरेस्ट

गुरुग्राम :गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी आखिर फरीदाबाद के टोहना से बरामद हो गई है. बॉडी पर बने टैटू से दिव्या की पहचान की गई. वहीं गुड़गांव पुलिस ने डेड बॉडी को बीएमडब्ल्यू कार से ठिकाने लगाने के आरोपी बलराज गिल को भी कोलकाता से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है. साथ ही पुलिस ने अभिजीत को हथियार सप्लाई करने वाले शख्स को भी अरेस्ट कर लिया है.

पश्चिम बंगाल से पुलिस ने किया अरेस्ट :आपको बता दें कि आरोपी बलराज गिल और रवि बंगा दोनों ही एक साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक पहुंचे थे. इसके बाद दोनों हावड़ा से अलग हो गए और पुलिस ने ट्रैक कर बलराज गिल को अरेस्ट कर लिया. आरोपी बलराज गिल की गिरफ्तारी और दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की और बहुचर्चित मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में कई अनसुलझे सवालों के जवाब दिए हैं.

150 किलोमीटर दूर तक हुई डेड बॉडी की तलाश :आरोपी बलराज गिल को कोलकाता में गिरफ्तार करने के बाद जब ट्रांजिट रिमांड के दौरान गुरुग्राम पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी को नहर में डिस्पोज ऑफ किए जाने के राज खोले. इसके बाद पुलिस ने पटियाला से दिव्या की लाश की तलाश शुरू की. करीब 150 किलोमीटर दूर तक गोताखोरों की मदद से दिव्या की डेड बॉडी की तलाश की गई, तब कहीं जाकर बॉडी टोहाना में मिली. पुलिस के मुताबिक दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी के सिर पर एक गोली लगने और चोट के निशान मिले हैं. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हथियार सप्लाई करने वाला अरेस्ट :एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अभिजीत को हथियारों को काफी ज्यादा शौक था. पुलिस ने अभिजीत को हथियार सप्लाई करने वाले प्रवेश नाम के शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी बलराज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो बॉडी को पटियाला में डिस्पोज ऑफ करने के बाद बस से भिवानी पहुंचा था. वहां से वो जयपुर, उदयपुर सहित कई जगहों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए सफर किया और फिर पश्चिम बंगाल तक पहुंचा. लेकिन पुलिस ने आखिरकार उसे पकड़ ही लिया. एसीपी के मुताबिक अभी मामले की जांच जारी है. आरोपी बलराज गिल के गुड़गांव पहुंचने के बाद उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. पूछताछ के दौरान कई रहस्यों को सुलझाया जाना है. वहीं, पुलिस अब रवि बंगा की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें :जानिए हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा के मर्डर की पूरी कहानी

ये भी पढ़ें :मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में दिल्ली की युवती अरेस्ट,अभिजीत की मदद का आरोप,रिमांड में होगी पूछताछ

ये भी पढ़ें :दिव्या पाहुजा हत्याकांड का गैंगस्टर कनेक्शन, फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details