गुरुग्राम :गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा मर्डर केस को एक हफ्ता बीत चुका है. लेकिन अब तक दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी रिकवर नहीं हो पाई है. ऐसे में पुलिस के लिए दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी ढूंढना एक चुनौती से कम नहीं है. इस बीच पुलिस ने दिल्ली की मेघा नाम की युवती को मामले में अरेस्ट किया है. वहीं पुलिस की माने तो पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी जल्द गाज गिर सकती है.
मेघा को किया गया अरेस्ट :मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है पर अभी तक ना तो उसकी डेड बॉडी मिली है और ना ही वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को पुलिस बरामद कर पाई है. सोमवार 8 जनवरी को पुलिस ने दिल्ली की रहने वाली एक युवती मेघा को भी मामले में अरेस्ट कर लिया. आरोप है कि मेघा ने हत्याकांड से जुड़े सबूतों को मिटाया है और हत्याकांड से जुड़े हथियार को ठिकाने लगाया है. आरोपी मेघा फिलहाल दो दिनों की पुलिस रिमांड पर है और पुलिस उससे पूछताछ के बाद हथियार को बरामद करने की कोशिशें कर रही है.
मेघा ने मिटाए सबूत :एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक आरोपी मेघा एक निजी कंपनी में डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करती है. कुछ वक्त पहले वो अभिजीत के कॉन्टैक्ट में आई थी. अभिजीत अक्सर मेघा को डोमेस्टिक हेल्प के लिए घर बुलाता रहता था. पुलिस की मानें तो जब मेघा से शुरुआती पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिशें की. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने कबूला कि अभिजीत ने उसे सबूत मिटाने के लिए कहा था.
पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज :पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि मॉडल दिव्या पाहुजा को अपनी हत्या का डर था. ऐसे में वो अपनी लाइव लोकेशन अपने परिजनों से शेयर करती रहती थी. एसीपी की मानें तो इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है. ये वो पुलिसकर्मी हैं जिन्होंने सूचना मिलने के बाद होटल में ठीक से जांच नहीं की और इस बीच आरोपियों को होटल से लाश को ठिकाने लगाने का मौका मिल गया.