दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में अभिजीत की रिमांड बढ़ी, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी गिर सकती है गाज - दिव्या पाहुजा मर्डर केस

Gurugram Model Divya Pahuja Murder Case Update : गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा मर्डर केस में डेड बॉडी की तलाश जारी है. वहीं सबूतों को मिटाने के आरोप में पुलिस ने दिल्ली से एक युवती को अरेस्ट किया है जिससे पुलिस की पूछताछ जारी है. इस बीच दिव्या पाहुजा हत्याकांड के मास्टरमाइंड अभिजीत की रिमांड 6 दिन बढ़ा दी गई है. वहीं पुलिस की माने तो केस की जांच में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर जल्द ही गाज गिर सकती है.

Gurugram Model Divya Pahuja Murder Case Update Careless Policemens Will be Punished
मेघा से पुलिस की पूछताछ जारी,लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी गिर सकती है गाज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 10:04 PM IST

लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी गिर सकती है गाज

गुरुग्राम :गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा मर्डर केस को एक हफ्ता बीत चुका है. लेकिन अब तक दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी रिकवर नहीं हो पाई है. ऐसे में पुलिस के लिए दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी ढूंढना एक चुनौती से कम नहीं है. इस बीच पुलिस ने दिल्ली की मेघा नाम की युवती को मामले में अरेस्ट किया है. वहीं पुलिस की माने तो पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी जल्द गाज गिर सकती है.

मेघा को किया गया अरेस्ट :मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है पर अभी तक ना तो उसकी डेड बॉडी मिली है और ना ही वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को पुलिस बरामद कर पाई है. सोमवार 8 जनवरी को पुलिस ने दिल्ली की रहने वाली एक युवती मेघा को भी मामले में अरेस्ट कर लिया. आरोप है कि मेघा ने हत्याकांड से जुड़े सबूतों को मिटाया है और हत्याकांड से जुड़े हथियार को ठिकाने लगाया है. आरोपी मेघा फिलहाल दो दिनों की पुलिस रिमांड पर है और पुलिस उससे पूछताछ के बाद हथियार को बरामद करने की कोशिशें कर रही है.

मेघा ने मिटाए सबूत :एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक आरोपी मेघा एक निजी कंपनी में डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करती है. कुछ वक्त पहले वो अभिजीत के कॉन्टैक्ट में आई थी. अभिजीत अक्सर मेघा को डोमेस्टिक हेल्प के लिए घर बुलाता रहता था. पुलिस की मानें तो जब मेघा से शुरुआती पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिशें की. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने कबूला कि अभिजीत ने उसे सबूत मिटाने के लिए कहा था.

पुलिस के शिकंजे में अभिजीत और मेघा

पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज :पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि मॉडल दिव्या पाहुजा को अपनी हत्या का डर था. ऐसे में वो अपनी लाइव लोकेशन अपने परिजनों से शेयर करती रहती थी. एसीपी की मानें तो इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है. ये वो पुलिसकर्मी हैं जिन्होंने सूचना मिलने के बाद होटल में ठीक से जांच नहीं की और इस बीच आरोपियों को होटल से लाश को ठिकाने लगाने का मौका मिल गया.

अभिजीत की बढ़ी रिमांड :इस बीच दिव्या पाहुजा हत्याकांड के मास्टरमाइंड अभिजीत की रिमांड 6 दिन बढ़ा दी गई है. आज अभिजीत को कोर्ट में पेश किया गया था जहां पर पुलिस ने कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग की थी और अदालत ने रिमांड की मंजूरी दे दी. आपको बता दें कि इससे पहले अभिजीत को पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया था लेकिन पूछताछ के बावजूद अब तक दिव्या की डेड बॉडी और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद नहीं किया जा सका है.

डेड बॉडी की तलाश जारी :आपको बता दें कि गुड़गांव के सिटी पॉइंट होटल के कमरा नंबर 111 में गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा के मर्डर के बाद उसकी डेड बॉडी को बीएमडब्ल्यू से ठिकाने लगा दिया गया था. गाड़ी तो पटियाला बस स्टैंड में मिल गई थी, लेकिन अभी तक लाश नहीं मिली है. वहीं पूरे मामले से जुड़े कुछ आरोपी अभी भी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. अब तक मेघा समेत मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :पटियाला में मिली दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी ले जाने वाली BMW, 4 नए CCTV में दर्ज मर्डर की कहानी

ये भी पढ़ें :जानिए हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा के मर्डर की पूरी कहानी

ये भी पढ़ें :दिव्या पाहुजा हत्याकांड का गैंगस्टर कनेक्शन, फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं कहानी

Last Updated : Jan 9, 2024, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details