दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरु सिमरन सिंह मंड बोले - पंजाब सरकार सीएम योगी से सबक ले, लॉरेंस बिश्नोई जैसों के घर पर चलाना चाहिए बुलडोजर - गुरु सिमरन सिंह मंड पीएम मोदी

मेरठ में इंटरनेशनल एंटी खालिस्तानी टेररिस्ट फ्रंट के नेशनल प्रेसिडेंट गुरु सिमरन सिंह (Guru Simran Singh) मंड ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. कहा है कि पंजाब सरकार को उनसे सीख लेनी चाहिए.

मेरठ
मेरठ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 9:39 PM IST

मेरठ में इंटरनेशनल एंटी खालिस्तानी टेररिस्ट फ्रंट के नेशनल प्रेसिडेंट गुरु सिमरन सिंह से खास बातचीत.

मेरठ: इंटरनेशनल एंटी खालिस्तानी टेररिस्ट फ्रंट के नेशनल प्रेसिडेंट गुरु सिमरन सिंह मंड ने कहा कि पंजाब में खुलेआम हत्याएं हो रही हैं. गैंगस्टर घूम रहे हैं. वहां सरकार काम ही नहीं कर रही. गायों को खुलेआम काटा जा रहा है. पंजाब सरकार को सीएम योगी से सीख लेनी चाहिए. ऐसे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाना चाहिए. कहा कि मोदी फिर से पीएम बन सकते हैं अगर महंगाई पर कंट्रोल कर लें और अडानी पर मेहरबानी थोड़ी घटा लें. वह बीते दिन मेरठ पहुंचे थे. इस मौक़े पर ईटीवी भारत से उन्होंने exclusive बातचीत की.

योगी का काम सबसे अच्छा

गुरु सिमरन मंड ने कहा कि पूरे देश में सबसे अच्छा काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. उनसे पंजाब के मुख्यमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबक लेने की जरूरत है. कहा कि पंजाब में जितने भी गैंगस्टर पनप रहे हैं, उन पर बुलडोजर चला देना चाहिए. कहा कि यूपी योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली जैसी कार्यशैली पंजाब के मुख्यमंत्री को भी अपनानी चाहिए. फिर चाहे कोई नशा तस्कर है और चाहे कोई गैंगस्टर, खास तौर से लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए कहा कि पंजाब सरकार को ऐसे अपराधियों गैंगस्टरों का सफाया कर देना चाहिए.

यूपी के सीएम की कार्यशैली के मुरीद हुए मंड

मंड ने कहा कि यूपी में योगी का डंडा तगड़ा है. उनका बुलडोजर भी तगड़ा है, जिस वजह से यहां आपराधिक वारदातें नहीं हो रही हैं. राजस्थान सरकार को भी सीख लेने की जरूरत है. वहीं पंजाब के साथ बिहार सरकार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री का नाम लेते कहा कि नीतीश का तो कोई स्टैंड ही नहीं है. कभी भी किसी के साथ हो जाते हैं. नीतीश के बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि उन्हें महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए.

आतंकी पन्नू पर कहा - " बस चले तो उसे कॉलर पकड़कर ले आऊं"

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी पर कहा कि बस चले तो उसे कॉलर पकड़कर ले आऊं. कनाडा की सरकार पर भी हमला बोला. पीएम जस्टीन ट्रूडो के लिए कहा कि वहां ख़ालिस्तानी तिरंगे का अपमान कर रहे हैं, वह कभी कुछ बोलते हैं कभी कुछ. कहा कि वह हमारे साथ में बदमाशी कर रहे हैं.

पंजाब में खुलेआम गए गायों को काटा जा रहा

आरोप लगाया कि पंजाब में खुलेआम गायों को काटा जा रहा है. उनका मांस परोसा जा रहा है, जो कि हमें बर्दाश्त नहीं है. आरोप लगाया कि ISI के पाले हुए लोग गायों को काटकर खुलेआम बेच रहे हैं, इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा. गुरु सिमरन मंड ने कहा कि पंजाब में तो सरकार काम ही नहीं कर रही है. वहां तो खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है. कहा कि कोई ढाबे पर बैठा है तो वहां मार दिया जा रहा है. घरों में घुसकर भी हत्याएं की जा रही हैं . कहा कि वह यूपी में यही देखने आये हैं कि यहां किस तरह से शासन चल रहा है.

देश की सबसे बड़ी महमारी खालिस्तानी और गैंगस्टर

महामारी इस वक्त गैंगस्टर और खालिस्तानी हैं. मंड ने कहा कि इसके अलावा महंगाई भी बहुत ज्यादा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई कंट्रोल में कर दें और अडानी पर मेहरबानी अगर थोड़ा कम कर देंगे तो फिर एक बार प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें : रॉ मैटेरियल की कमी से जूझ रहा एशिया का सबसे बड़ा क्रिकेट उत्पादों का बाजार, विलो ने बढ़ाईं दुश्वारियां, पढ़िए डिटेल

यह भी पढ़ें : रावण की ससुराल में स्थित गगोल तीर्थ का महत्व, स्वयंवर से पहले विश्वामित्र की तपोभूमि पर पहुंचे थे भगवान राम और लक्ष्मण

ABOUT THE AUTHOR

...view details