बेमेतरा:प्रदेश के पीएचई मंत्री और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के वाहन बीती रात अज्ञात लोगों ने पथराव किया है. चुनाव प्रचार से वापस होते हुए झाल गांव में अज्ञात ने पत्थर से हमला कर दिया, जिससे मंत्री के वाहन का कांच टूट गया है. घटना में गुरु रुद्र कुमार बाल बाल बचे हैं. घटना के बाद गुरु रुद्र कुमार के समर्थक छतिग्रस्त वाहन लेकर नवागढ़ थाने पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पथराव से बाल बाल बचे गुरु रुद्र कुमार: दरअसल, पूरी घटना नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के झाल गांव की हैं. जहां रात में चुनाव प्रचार से वापसी के वक्त अज्ञात व्यक्ति ने नवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के वाहन पर पत्थर फेंक कर हमला कर दिया. जिससे गुरु रुद्र कुमार के कार का कांच टूट गया. घटना के वक्त कार में गुरु रुद्र कुमार मौजूद थे. समर्थकों ने बताया कि घटना के बाद अचानक उनका बीपी हाई हो गया था. लेकिन वे अब सुरक्षित हैं.