दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगस्त में कपड़े, गहने, पैसों का काम करने का सबसे शुभ मुहूर्त Guru Pushya Yoga रहेगा सिर्फ कुछ समय के लिए - Thursday Remedies

शुभ मुहूर्त में खरीदी गई चीजें या किसी नये कार्य का शुभारंभ करने पर उसमें सफलता अवश्य मिलती है, ऐसी हिंदू धर्म में मान्यता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार भगवान विष्णु के आधिपत्य वाले दिन गुरुवार को पुष्य नक्षत्र योग होने से उसकी शुभता बढ़ जाती है. Guru Pushya yoga 25 August . Thursday Remedies . shubh muhurat for good luck

Guru Pushya yoga 25 August
गुरु पुष्य योग 25 अगस्त 2022

By

Published : Aug 24, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 1:59 PM IST

हिंदू धर्म व ज्योतिषशास्त्र (Hindu Religion) में मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी (shopping muhurat in August) या किसी नए कार्य का शुभारंभ करने पर, उसमें सफलता अवश्य मिलती है. किसी भी नये कार्य की शुरुआत करना हो या फिर शुभ खरीदारी करनी हो, उसके लिए शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है. ज्योतिषशास्त्र (Astrology) के अनुसार, सभी 27 नक्षत्रों में कुछ नक्षत्र बहुत ही शुभ और फलदाई माने जाते हैं, जिनमें से पुष्य नक्षत्र बहुत खास होता है. जब भी गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र पड़ता है, इसे गुरु-पुष्य नक्षत्र योग (Guru pushya yoga) कहा जाता है. ऐसा शुभ संयोग साल में 2 से 5 बार ही बनता है.

इस बार गुरु-पुष्य नक्षत्र योग 25 अगस्त (guru pushya yoga 25 August) को है. इस दिन नामकरण, अन्नप्राशन, नौकरी ज्वाइन करने, आवेदन देने (online/offline), चिकित्सा/ऑपरेशन करने, वाहन खरीदने के लिए, स्वर्ण आभूषण (gold shopping), भूमि, बैंक में पैसा जमा कराने के लिए , वाहन के साथ चल-अचल संपत्ति की खरीदारी के लिए शुभ रहेगा. गुरु पुष्य नक्षत्र योग (25 August guru pushya guru pushya) लगभग 10 घंटे तक रहेगा, लेकिन सबसे शुभ मुहूर्त सिर्फ साढ़े 3 घंटे तक ही रहेगा. इस गुरु-पुष्य नक्षत्र योग को सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग (sarvarth siddhi yoga, amrit siddhi yoga ) बहुत ही खास बना रहे हैं.

Sun in Leo:छप्पर फाड़ सफलता मिलेगी इन 5 राशियों को, अपनी राशि में आकर सूर्य हुए महाबलवान

मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में खरीदी गई चीजें या किसी नये कार्य का शुभारंभ करने पर, उसमें सफलता अवश्य मिलती है. इस योग में जो भी काम किया जाता है, वह लंबे समय तक चलता है. मान्यता है कि इन शुभ मुहूर्तों में खरीदी गई वस्तु सुख दायक होती है. इस दिन नए कामों की शुरुआत करना सफलतादायक रहेगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार भगवान विष्णु के आधिपत्य वाले दिन गुरुवार को पुष्य नक्षत्र योग (guru pushya nakshatra) होने से उसकी शुभता बढ़ जाती है. इस समय गुरु (jupiter) अपने स्वामित्व वाली मीन राशि (pices ) में स्थित हैं और पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं. गुरु-शनि के इस आपसी संबंध के कारण ये गुरु पुष्य योग बहुत ही खास है.

गुरु पुष्य नक्षत्र योग का समय और मुहूर्त

  • गुरु पुष्य योग- सुबह 06:07 बजे से शाम 03:59 बजे तक
  • सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 06:07 बजे से शाम 03:59 बजे तक
  • अमृत सिद्धि योग- सुबह 06:07 बजे से शाम 03:59 बजे तक
  • राहुकाल- दोपहर 01:50 बजे से दोपहर 03 :37 बजे तक

Guru Rashi Parivartan: इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

Guru pushya yoga पर जरूर करें ये काम:गुरु-पुष्य योग पर खरीदारी (purchasing) के साथ यथाशक्ति दान-पुण्य भी जरूर करना चाहिए. जरूरतमंद लोगों को नए वस्त्र, फल, अनाज, जूते-चप्पल और धन का दान करना चाहिए. किसी गौशाला में हरी घास और गायों की देखभाल के लिए धन का दान करें. इस दिन किसी मंदिर में पूजन सामग्री भेंट करें. भगवान विष्णु की यथाशक्ति पूजा-आराधना करें. शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. शिवलिंग पर चने की दाल और पीले फूल चढ़ाएं

Weekly Rashifalविस्तार में जानें राशि अनुसार अपना साप्ताहिक राशिफल

Last Updated : Aug 25, 2022, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details