हैदराबाद :गुरु नानक जयंती आज यानी 19 नवंबर को है. आज के दिन गुरु नानक देव जी के जन्मदिन को देशभर में सिख समुदाय द्वारा गुरु पर्व मनाया जाता है. इस दिन को गुरु पर्व को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. गुरु नानक देव जी सिख समुदाय के संस्थापक और पहले गुरु हैं. गुरु नानक देव जी का जन्म श्री ननकाना साहिब (पाकिस्तान) में हुआ था. तभी से कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इस दिन प्रातः प्रभात फेरी निकाली जाती है और गुरुद्वारों में कीर्तन व लंगर का आयोजन किया जाता है. गुरुनानक जी ने अपने उपदेशों से लोगों को जीवन की सही राह दिखाने के साथ ही लोगों को एकता का संदेश दिया.
गुरु नानक जी के कुछ अमूल्य वचन
गुरु नानक जी कहते थे कि पैसे हमेशा जेब में होने चाहिए, हृदय में नहीं.
मनुष्य को लोभ का त्याग करना चाहिए और सदैव परिश्रम से धन कमाना चाहिए.