नई दिल्ली : दिल्ली उत्तर प्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर बॉर्डर पर डटे हैं. दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के एग्जीक्यूटिव मेंबर भूपेंद्र सिंह भुल्लर ने बताया कि यहां चौबीसों घंटे लंगर चल रहा है. सुबह चाय से लेकर रात के खाने तक का इंतजाम लंगर के सेवादारों द्वारा की जा रही है. सुबह चार बजे से लेकर रात के 12 बजे तक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए 24 घंटे बड़े-बड़े भगोनों में खाना बनाया जा रहा है, ताकि हमारे अन्नदाताओं का पेट भर सके.
जारी रहेगा लंगर
भूपेंद्र सिंह भुल्लर ने बताया कि पिछले सात दिनों से हम अन्नदाताओं का पेट भर रहे हैं. पहले बंगला साहब गुरुद्वारा से बना बनाया खाना आता था, लेकिन किसानों की भीड़ को देखते हुए अब यहीं पर चौबीसों घंटे खाना बनाया जा रहा है. अनुमान के मुताबिक, यहां 15 से 20 हजार लोगों के लिए प्रतिदिन खाना बनाया जा रहा है, ताकि कोई भी किसान भूखा न रह सके. उन्होंने कहा, जितने दिन तक प्रदर्शन जारी रहेगा, उतने दिनों तक यहां लंगर चलता रहेगा. हमारे पास सभी सामानों का भरपूर स्टॉक है और हम अन्नदाताओं का पेट भरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.