चंडीगढ़:गुरप्रीत कौर देव (Gurpreet Kaur Deo ) को पंजाब पुलिस में नई विजिलेंस चीफ (New Vigilance Chief of Punjab) बनाया गया है. पंजाब सरकार (Punjab Government) की ओर से जारी आदेश में डीजीपी पंजाब कार्यालय रैंक की महिला पुलिस अधिकारी गुरप्रीत कौर देव को मुख्य सतर्कता अधिकारी पंजाब नियुक्त किया गया है.
पंजाब की नई विजिलेंस चीफ बनीं गुरप्रीत कौर देव - police department reshuffle
पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा पुलिस विभाग में फेरबदल (police department reshuffle) किया गया है. अतिरिक्त डीजीपी गुरजीत कौर देव को पंजाब पुलिस विभाग का नया मुख्य सतर्कता अधिकारी (New Vigilance Chief of Punjab) नियुक्त किया गया है. इस संबंध में आदेश डीजीपी वीके भावरा ने जारी किए हैं.
गुरप्रीत कौर देव
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. पंजाब सरकार ने शुक्रवार को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है. जिन तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रबोध कुमार, 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएस श्रीवास्तव और 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अमरदीप सिंह शामिल हैं.