सोनीपत :तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन पिछले करीब 6 महीने से लगातार जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश भर में बीजेपी और उसके सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी के नेताओं का किसान विरोध कर रहे हैं.
रविवार को इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर हिसार एक कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे. जैसे ही ये सूचना किसानों को मिली तो किसान वहां भारी संख्या में इकट्ठे होने लगे. किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. इसी पर अब किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने रोष प्रकट किया है.
सीएम मनोहर लाल के दौरे के बाद प्रदर्शन करने वाले 200 से ज्यादा किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस बीच हिरासत में लिए गए किसानों को छोड़े जाने की मांग करते हुए किसानों ने हिसार-दिल्ली हाईवे-9 को जाम कर दिया है.
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी रामायण टोल पर पहुंचे. गुरनाम सिंह ने कहा कि अगर पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी किसानों को तुरंत रिहा नहीं किया, तो हरियाणा के सभी हाईवे 2 घंटे के लिए जाम किए जाएंगे. अब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हाईवे जाम की खबरें भी सामने आ रही हैं. साथ ही हिसार के आईजी का भी घेराव किया जाएगा. चढूनी ने कहा कि अगर फिर भी किसानों को नहीं रिहा किया गया, तो सोमवार को हरियाणा के सभी थानों का घेराव किया जाएगा.