दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वैक्सीन लगवाएंगे पर किसानों का कोरोना टेस्ट नहीं करने देंगे- चढूनी

किसानों के कोरोना टेस्ट और वैक्सीन लगाने को लेकर किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि जो किसान अपनी मर्जी से वैक्सीन लगवाना चाहता है वह लगवा सकता है, लेकिन हम सरकार को किसी भी किसान का कोरोना टेस्ट नहीं करने देंगे.

गुरनाम चढूनी
गुरनाम चढूनी

By

Published : Apr 25, 2021, 9:51 PM IST

अंबाला: सर्व समाज जागृति मंच द्वारा रविवार को अंबाला शहर में महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह मनाया गया. इस समारोह का नाम किसान मजदूर एकता सम्मेलन रखा गया था. इसमें सर्व समाज के लोग व बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी मुख्यअतिथि थे.

अंबाला में किसान मजदूर एकता सम्मेलन में पहुंचे गुरनाम चढूनी

सरकार द्वारा किसानों का कोरोना टेस्ट व वैक्सीनेशन करने पर गुरनाम चढूनी ने कहा कि अभी हाल में ही हमारी अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी. उसके बाद किसानों ने यही फैसला किया है कि जो किसान अपनी मर्जी से वैक्सीन लगवाना चाहता है लगवा सकता है, लेकिन हम सरकार को किसी भी किसान का कोरोना टेस्ट नहीं करने देंगे क्योंकि सरकार टेस्टिंग के नाम पर किसान आंदोलन खत्म कर देगी.

पढ़ें -कोरोना का असर : अब 10 मई को नहीं खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

किसान नेता चढूनी ने सभी वर्गों के लोगों को किसान आंदोलन का समर्थन व सहयोग करने की अपील की और कहा कि सभी शोषित वर्गों को शोषण करने वालों के खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा. आज बहुजन समाज के लोगों ने यहां बहुत अच्छा कार्यक्रम करवाया. इनकी काफी अच्छी सोच है कि इस देश में सभी शोषित लोग एक मंच पर आकर शोषण करने वालों के खिलाफ लड़ें.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में चल रहा आंदोलन सिर्फ किसानों का नहीं है, ये अनाज पैदा करने वाले का भी है और अनाज खाने वाले का भी है इसलिए सभी वर्ग मिलकर लड़ाई लड़ेंगे. कोरोना के सवाल पर चढूनी ने कहा कि अगर सरकार वाकई में किसानों की चिंता करती है तो जल्द अपने कानूनों को वापस ले ताकि किसान अपने घर चले जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details