दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा लाठी चार्ज मामला : किसान नेता चढूनी ने जताई नाराजगी तो टिकैत बोले- देश में सरकारी तालिबानों का कब्जा - देश में सरकारी तालिबानों का कब्जा

शनिवार को घरौंडा टोल प्लाजा पर किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज (Lathi Charge On Farmers) किसानों में रोष और ज्यादा बढ़ गया है. किसान नेता गुरनाम चढूनी ने इस घटना की निंदा की है. वहीं राकेश टिकैत ने इस कार्रवाई को सरकारी तालिबान करार दिया है.

gurnam
gurnam

By

Published : Aug 29, 2021, 3:45 PM IST

करनाल/नई दिल्ली: शनिवार को घरौंडा टोल प्लाजा पर किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज (Lathi Charge On Farmers) का मामला तूल पकड़ चुका है. लाठीचार्ज के बाद से किसानों में रोष और ज्यादा बढ़ गया है. लाठीचार्ज के विरोध में किसान प्रदेश में जगह-जगह रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. राजा महाराजा टोल प्लाजा करनाल पर भी किसानों ने डेरा डाल दिया है. किसानों का कहना है कि जब तक हिरासत में लिए गए उनके किसान भाइयों को नहीं छोड़ा जाता तब तक वो यहां से नहीं हटेंगे.

टोल प्लाजा पर पहुंचे किसान नेता गुरनाम चढूनी (Gurnam Chadhuni Farmer Leader) ने भी हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना (Gurnam Chaduni on Haryana government) साधा. गुरनाम चढूनी ने कहा कि उस अधिकारी पर एफआईआर दर्ज कर बर्खास्त किया जाना चाहिए, जिसने किसानों का सिर फोड़ने का आदेश दिया. चढूनी ने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है और आमजन को परेशान कर रही है. करनाल के बीजेपी के कार्यक्रम में पूरे करनाल की किलाबंदी कर दी गई. ये सरकार के डर को दिखाता है.

किसान नेता चढूनी ने जताई नाराजगी

उन्होंने कहा कि पानी अब सिर से ऊपर निकल गया है. इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के नेता बैठक करके आगे का निर्णय लेंगे और अब किसी बड़े कदम से सरकार को जवाब देने का समय आ गया है.

ये भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज की सच्चाई आई सामने, जानिए एसडीएम ने किसके इशारे पर दिया सिर फोड़ने का आदेश

वहीं करनाल के पास प्रदर्शन करने वाले किसानों पर पुलिस की लाठीचार्ज को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने रोष व्यक्त किया है. उन्होंने केंद्र सरकार को सीधे तौर पर सरकारी तालिबान कहा है. राकेश टिकैत ने कहा कि देश में अब सरकारी तालिबानों का कब्जा हो चुका है. देश में सरकारी तालिबानों के कमांडर मौजूद हैं. इन कमांडरों की पहचान करनी होगी.

टिकैत बोले- देश में सरकारी तालिबानों का कब्जा

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही थी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भी मौजूद रहे. किसानों ने पहले ही बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details