बागपत: पैरोल पर जेल से बाहर आए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम यूट्यूब के जरिये (Ram Rahim on YouTube) अपने भक्तों से रूबरू हो रहे हैं. सरकार की ओर से 40 दिनों की पैरोल मिलने के बाद गुरमीत राम रहीम यूपी के बागपत जनपद बने डेरा सच्चा सौदा आश्रम में ठहरे हैं. उनका यह आश्रम बिनोली थाना क्षेत्र के बरनावा गांव के जंगल में बना है. गुरमीत राम रहीम का पैरोल तो खत्म होने के नजदीक है लेकिन विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. अब डेरा सच्चा सौदा के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो चल रहा है, जिसमें राम रहीम क्रिकेट मैच T-10 और T-20 के बारे में प्रवचन कर रहे हैं.
इस वीडियो में राम रहीम ने दावा किया है कि सिरसा में उन्होंने क्रिकेट की टी-10 और टी-20 फॉर्मेट की शुरुआत की थी. साथ ही उन्होंने छक्के से बड़ा वन शॉट का ईजाद किया था. छक्के से बड़े शॉट को अट्ठा का नाम दिया गया था. वीडियो में राम रहीम ने कहा कि सिरसा की पवित्र धरती को बहुत बहुत नमन है, क्योंकि यह उनके दादा रहबर की जन्म स्थली है. वीडियो में राम रहीम ने दावा किया है कि सिरसा से उन्होंने सबसे पहले क्रिकेट के शॉर्ट फॉर्मेट टी-10 और टी-20 की शुरुआत की थी. उनका दावा है कि उस समय दुनिया के क्रिकेटरों को क्रिकेट के इस फॉर्मेट के बारे में पता नहीं था. आज सभी ने अपनाया है. साथ ही राम रहीम ने क्रिकेट के बिग स्कोर सिक्सर से बड़ा अट्ठा का ईजाद किया था. इसके बारे में बताते हुए वीडियो में राम रहीम ने कहा कि उनके क्रिकेट फॉर्मेट में एक अट्ठा भी होता था. स्टेडियम पार जाने वाली गेंद को अट्ठा कहा गया क्योंकि वह छक्के पर भारी होता था.