बागपत:हरियाणा के जिला रोहतक की सुनारिया जेल में सजायाफ्ता डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है, इसके बाद डेरा प्रमुख शनिवार की सुबह बागपत के बरनावा में स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम पहुंचा. हरियाणा पुलिस उसे यहां लेकर पहुंची. अब पैरोल के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बागपत के इसी आश्रम में रहेगा. उसके आने के पहले स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए. उधर आश्रम में उसके पहुंचने पर मौजूद अनुयायियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई. हत्या व दुष्कर्म के आरोप में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल में बंद है.
गुरमीत राम रहीम बागपत के बरनावा आश्रम पहुंचे, एक महीने की पेरोल पर हैं बाहर
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिल गई है. वह शनिवार सुबह हरियाणा की सुनारिया जेल से यूपी के बरनावा जिले में स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम पहुंचा.
बरनावा सच्चा सौदा आश्रम पहुंचते ही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने अनुयायियों को संदेश दिया. इस दौरान अनुयायियों को बधाई दी और अनुशासन बनाए रखने के साथ किसी भी तरह की कोई भगदड़ नहीं करने की अपील की. उधर आश्रम में उनके पहुंचने पर मौजूद अनुयायियों में भी खुशी की लहर है. गौरतलब है कि इससे पूर्व डेरा प्रमुख 17 जून 2022 को 30 दिन के पैरोल पर बरनावा आश्रम आया था. 18 जुलाई 2022 को पैरोल पूरा होने के बाद यहां से सुनारिया जेल भेजा गया था.
इसे भी पढे़ं-राम रहीम के डाक से परेशान कर्मचारी, ऑटो में लादकर लाने पड़ते हैं राखियों से भरे बोरे