भरतपुर : आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर के पीलूपुरा में गुर्जर समाज के लोग पिछले चार दिनों से रेलवे ट्रैक जाम कर धरने पर बैठे हैं. बुधवार को दूसरे दौर की वार्ता के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से आईएएस नीरज के. पवन पीलूपुरा पहुंचे और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ वार्ता की, लेकिन दूसरे दौर की वार्ता में भी सहमति नहीं बन पाई.
दूसरे दौर की वार्ता में मृतकों के परिजनों को नौकरी देने सहित कई अन्य मुद्दों पर सहमति बनी, लेकिन बैकलॉग वाले मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद नीरज के. पवन जयपुर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि इससे पहले आज ही नीरज के. पवन ने हिंडौन में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात की थी. यह वार्ता करीब 20 मिनट तक चली थी.