भीलवाड़ा :जिले में भी आरक्षण की आग फैलने लगी है. जिले के गुलाबपुरा कस्बे के पास स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में गुर्जर समाज के 84 गांव के पंच, पटेल और राजनेताओं ने एकजुट होकर आरक्षण की मांग की है. इस दौरान गुलाबपुरा के निवर्तमान चेयरमैन धनराज गुर्जर की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक के बाद समाज के लोगों ने गुलाबपुरा एसडीएम विकास मोहन भाटी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मांग तीन दिन में नहीं मानती है, तो भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा क्षेत्र में भी शाहपुरा, गुलाबपुरा और अजमेर जिले के मसूदा तहसील के गुर्जर समाज के लोग रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे जाम करेंगे.
'मांग नहीं मानी तो होगा आंदोलन'
गुलाबपुरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान गुर्जर समाज के लोगों ने कहा कि 84 गांव के गुर्जर समाज के पंच-पटेलों की बैठक हुई है. हमारी भावनाओं को सरकार तक पहुंचाएं. अगर किरोड़ी सिंह बैंसला की मांग तीन दिन में सरकार नहीं मानती है, तो हुरड़ा, शाहपुरा और मसूदा तहसील के लोग रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम करने के लिए बाध्य होंगे. इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. हम ऐसा नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि राष्ट्र हमारा है और राष्ट्र का कण-कण हमारा है, लेकिन समाज की मांग नहीं मानते हैं, तो मर्यादा तोड़ कर आंदोलन करना पड़ेगा.