मुरैना : शहर में सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज को लेकर कहे गए अपशब्द का वीडियो वायरल होने के बाद से 2 दिनों से मुरैना में तनाव का माहौल बना हुआ है. पहले जहां शुक्रवार को संबंधित आरोपी के घर पर क्षत्रिय समाज के युवाओं ने रैली निकालते हुए पथराव और तोड़फोड़ की, वहीं इसके विरोध में शनिवार को गुर्जर समाज के युवाओं ने बनखंडी रोड पर जमकर हंगामा किया. गुर्जर समाज के युवाओं ने सड़कों पर खड़े वाहनों को तोड़ा और तबड़तोड़ कई हवाई फायर भी किए.
फायरिंग में एक महिला घायल
दरअसल, पिछले दिनों एक युवक ने क्षत्रिय समाज को लेकर अपशब्द कह कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसके बाद मुरैना में अब उपद्रव की स्थिति बन गई है. इस उपद्रव में जहां पहले शुक्रवार को क्षत्रिय समाज के युवाओं ने हंगामा, वाहनों की तोड़फोड़ और फायरिंग की. वहीं शनिवार को गुर्जर समाज के युवाओं ने राह चलते राहगीरों पर भी पथराव, वाहनों की तोड़फोड़ और फायरिंग की.