दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : गुरेज वैली में सीजन की पहली बर्फबारी, रास्ते बंद - गुरेज वैली में सीजन की पहली बर्फबारी

बांदीपोरा जिले की गुरेज वैली में शनिवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई. बर्फबारी होने से कई रास्ते बंद हो गए.

Gurez valley
Gurez valley

By

Published : Nov 14, 2020, 4:03 PM IST

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार सुबह सीजन की पहली बर्फबारी हुई. जिससे कई रास्ते बंद हो गए. गुरेज घाटी की ऊपरी इलाकों सहित चौरनान में बर्फबारी हुई, साथ ही गुरेज के मैदानी इलाकों में बारिश भी हुई.

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राजदान दर्रा में बीती रात पहली बार हिमपात हुआ है, जो गुरेज वैली का प्रवेश मार्ग है.

गुरेज वैली में सीजन की पहली बर्फबारी

स्थानीय मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर बांदीपोरा-गुरेज सड़क को सभी प्रकार के यातायात आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग से लापता है 11 गढ़वाल राइफल में तैनात हवलदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details