श्रीनगर:नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा की सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने का अंतिम निर्णय चुनाव के समय लिया जाएगा. अब्दुल्ला के बयान से एक दिन पहले, नेकां की प्रांतीय समिति ने सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने और पीएजीडी के अन्य घटक दलों के साथ गठबंधन नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया था. इस गठबंधन का गठन भारतीय संविधान के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए किया गया था.
अब्दुल्ला ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, 'पीएजीडी कभी अपने दरवाजे बंद नहीं करेगा.' नेकां की प्रांतीय समिति के प्रस्ताव पारित करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक लोकतांत्रिक पार्टी है लेकिन विधानसभा की सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने पर अंतिम निर्णय चुनाव के समय लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'वह (संकल्प) सही है. नेकां एक लोकतांत्रिक पार्टी है और एक लोकतांत्रिक पार्टी प्रस्ताव पारित कर सकती है मगर अंतिम फैसला चुनाव आने पर लिया जाएगा.' फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि तीन चीजें सभी के लिए आवश्यक हैं, क्या यह संभव है? हमें धैर्य और आत्म-बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला खुद बुद्धिमान हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है.