दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, पीएजीडी के दरवाजे बंद नहीं होंगे, चुनाव लड़ने का फैसला समय आने पर लिया जाएगा - Farooq Abdullah Gupkar Alliance

नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पीएजीडी के दरवाजे बंद नहीं होंगे. विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला तभी लिया जाएगा जब चुनाव की घोषणा हो जाएगी.

फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला

By

Published : Aug 25, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 7:54 PM IST

श्रीनगर:नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा की सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने का अंतिम निर्णय चुनाव के समय लिया जाएगा. अब्दुल्ला के बयान से एक दिन पहले, नेकां की प्रांतीय समिति ने सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने और पीएजीडी के अन्य घटक दलों के साथ गठबंधन नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया था. इस गठबंधन का गठन भारतीय संविधान के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए किया गया था.

फारूक अब्दुल्ला का बयान

अब्दुल्ला ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, 'पीएजीडी कभी अपने दरवाजे बंद नहीं करेगा.' नेकां की प्रांतीय समिति के प्रस्ताव पारित करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक लोकतांत्रिक पार्टी है लेकिन विधानसभा की सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने पर अंतिम निर्णय चुनाव के समय लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'वह (संकल्प) सही है. नेकां एक लोकतांत्रिक पार्टी है और एक लोकतांत्रिक पार्टी प्रस्ताव पारित कर सकती है मगर अंतिम फैसला चुनाव आने पर लिया जाएगा.' फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि तीन चीजें सभी के लिए आवश्यक हैं, क्या यह संभव है? हमें धैर्य और आत्म-बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला खुद बुद्धिमान हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है.

नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय नवा-ए-सुब्ह में बुधवार को प्रांतीय समिति की बैठक के दौरान सदस्यों ने पीएजीडी के घटक दलों द्वारा नेकां के विरोध में हाल में दिए गए कुछ बयानों पर आपत्ति जताई थी. बयान में कहा गया था, 'उन्हें ऐसा लगता है कि गठबंधन में एकता नहीं है. उन्होंने पीएजीडी में जेकेएनसी (जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस) के साथ किये गए अनुचित बर्ताव की निंदा की. प्रान्तीय समिति के सदस्य एकमत से यह प्रस्ताव पारित करते हैं कि जेकेएनसी को सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी करनी चाहिए.'

हालांकि, कई हलकों का मानना ​​​​है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पीएजीडी से अलग होने का संकेत दिया है. हालांकि, पीडीपी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पीएजीडी का गठन चुनावी एकता के लिए नहीं बल्कि बड़े उद्देश्य के लिए किया गया था.

पढ़ें: JK ... गुपकार गठबंधन में फूट, नेशनल कॉन्फ्रेंस सभी 90 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Last Updated : Aug 25, 2022, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details