श्रीनगर :भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि मुझे जम्मू-कश्मीर के लोगों पर गर्व है कि वे वर्तमान चुनावों में विकास के लिए मतदान कर रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे खिलाफ एकजुट होने वालों को उम्मीद नहीं थी कि लोग इस तरह से इस चुनाव में मतदान करेंगे, जिससे वे परेशान हैं.
गुमराह नहीं होंगे लोग
गुपकार एलायंस पर निशाना साधते हुए हुसैन ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि यह एक गुमराह गिरोह है और इसमें शामिल दल जम्मू-कश्मीर के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. हालांकि, यहां के लोग बहुत सावधान हैं और वे गुमराह होने वाले नहीं हैं.
विकास चाहती है जनता
भाजपा नेता ने आगे कहा कि डीडीसी चुनावों में लोगों की पूर्ण भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर के लोग विकास और समृद्धि चाहते हैं, जिसका वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पहले ही कर चुकी है.
मीडिया से बात करते शाहनवाज हुसैन ध्यान भटकाने कोशिश कर रहा है गुपकार
संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने गुपकार एलायंस में शामिल दलों की आलोचना की और कहा कि गुपकार गिरोह में शामिल एनसीसी, पीडीपी और अन्य दल जम्मू कश्मीर के विकास से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ये पारिवारिक दल यहां विकास और समृद्धि के दुश्मन हैं, लेकिन अब इनको जवाब देना होगा.
पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि ये पार्टियां अब जम्मू-कश्मीर के विकास की बात क्यों नहीं कर रही हैं. उन्हें जम्मू-कश्मीर में चल रहे डीडीसी चुनावों में लोगों की बुनियादी जरूरतों और विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उन्हें ऐसे सपने नहीं दिखाने चाहिए जो कभी सच नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें-किसानों में भय और भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे विपक्षी दल : नकवी
आम आदमी को नहीं दिया मौका
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यहां की पारिवारिक पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर के आम आदमी को राजनीति में आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया है. उन्होंने अपनी भ्रामक राजनीति और झूठे वादों से लोगों को गुमराह किया.