दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुंटूर : स्कूल स्टाफ की लापरवाही, तीन घंटे कमरे में बंद रहा छात्र - Bapatla rural zone of Guntur district

शिक्षकों की लापरवाही (Due to School staff negligence) के कारण छह साल के बच्चे को तीन घंटे बंद कमरे में गुजारने पड़े. यह घटना आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के बापटला ग्रामीण अंचल के चेरुवु गांव के एक स्कूल की है.

RAW
RAw

By

Published : Mar 31, 2022, 10:35 PM IST

गुंटूर: शिक्षकों की लापरवाही (Due to School staff negligence) के कारण छह साल के बच्चे को तीन घंटे बंद कमरे में गुजारने पड़े. यह घटना आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के बापटला ग्रामीण अंचल के चेरुवु गांव के एक स्कूल की है. जब सुबह स्कूल गया छात्र शाम को भी घर नहीं लौटा तब माता-पिता को चिंता हुई. और उन्होंने छात्र की तलाश शुरू की. जब छात्र की तलाश में वे स्कूल पहुंचे तो देखा की चंदू कक्षा में रो रहा था.

पढ़ें: लोहे की कील पर कुचिपुड़ी नृत्य करती है लिखिता, खाते में है 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड

बच्चे की हालत सब देखकर दंग रह गए. इसी के साथ आनन-फानन में आया को बुलाया गया. ताले को खोल कर चंदू को करीब तीन घंटे बाद स्कूल से बाहर निकाला गया. घटना के बाद स्कूल स्टाफ की लापरवाही से बच्चे के माता-पिता और ग्रामीण आक्रोश देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details