अमरावती :आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी इलाके में पुलिस तीन लोगों के संदिग्ध होने के शक में थाने (police station) लाए गए चार लोगों ने थाने में रखी बंदूकों को चुरा (stole the guns) लिया. इस घटना के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह घटना पूर्वी गोदावरी जिले के अनापर्थी जोन की है.
पुलिस ने पिछले साल पंचायत चुनाव के दौरान पूर्वी गोदावरी जिले (East Godavari District) के अनापार्थी क्षेत्र में पुलिस ने लोगों से लाइसेंसी बंदूकें जब्त की थीं. चुनाव के बाद बंदूकों को काकीनाडा से अनापर्ती लाकर थाने के स्टोर में रखा गया था.
पुलिस को सूचना मिली कि अनापर्थी अंचल के पीरा रामचंद्रपुरम गांव (peera Ramachandrapuram village ) में बंद दोस्त की दुकानों पर तीन व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं.