दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : थाने में रखी बंदूकें चोरी, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड - डीपीओ कार्यालय में रखी बंदूकें चोरी

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी इलाके में पुलिस तीन लोगों के संदिग्ध होने के शक में थाने (police station) लाए गए चार लोगों ने थाने में रखी बंदूकों को चुरा (stole the guns) लिया. इस घटना के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

थाने में रखी बंदूकें चोरी
थाने में रखी बंदूकें चोरी

By

Published : Aug 5, 2021, 7:24 PM IST

अमरावती :आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी इलाके में पुलिस तीन लोगों के संदिग्ध होने के शक में थाने (police station) लाए गए चार लोगों ने थाने में रखी बंदूकों को चुरा (stole the guns) लिया. इस घटना के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह घटना पूर्वी गोदावरी जिले के अनापर्थी जोन की है.

पुलिस ने पिछले साल पंचायत चुनाव के दौरान पूर्वी गोदावरी जिले (East Godavari District) के अनापार्थी क्षेत्र में पुलिस ने लोगों से लाइसेंसी बंदूकें जब्त की थीं. चुनाव के बाद बंदूकों को काकीनाडा से अनापर्ती लाकर थाने के स्टोर में रखा गया था.

पुलिस को सूचना मिली कि अनापर्थी अंचल के पीरा रामचंद्रपुरम गांव (peera Ramachandrapuram village ) में बंद दोस्त की दुकानों पर तीन व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं.

थाने में रखी बंदूकें चोरी

पुलिस जब वहां पहुंची तो वे रैयाराम मंडल (Raiyaram Mandal) के वेदुरुपका से संगदला श्रीनु (32), वेलुगुपुडी लोवराजू (32) और एक अन्य नाबालिग को थाने ले आए और उन्हें थाने में बैठा दिया.

पढ़ें - केरल के मुख्यमंत्री ने यात्रा प्रतिबंध लगाने के लिए कर्नाटक की आलोचना की

इस दौरान उनसे पूछताछ की गई और फटकार लगाई गई कि कोरोना के दौरान बाहर न निकलें. इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

पूछताछ के बाद जब तीनों संदिग्ध थाने से बाहर निकले, तो वहां से चार बंदूके चोरी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details