भरतपुर. जिले के वैर थाना क्षेत्र के गांव उमरैड में सांसद रंजीता कोली के गनमैन ने गांव के ही एक व्यक्ति पर फायरिंग कर (Gunman of Bharatpur MP open fire on two) दी. उसको बचाने आई मां पर भी पुलिसकर्मी ने फायरिंग कर दी. घटना में मां-बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि बेटे को जयपुर रेफर किया गया है. गनमैन ने घटना के बाद बयाना थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है.
घटना के बाद पुलिसकर्मी नीतेश कुमार ने बयाना थाने में सरेंडर कर दिया है. जानकारी के अनुसार गांव उमरैड का नीतेश कुमार पुलिस में कांस्टेबल है. फिलहाल नीतेश सांसद रंजीता कोली के गनमैन के रूप कार्यरत है. नीतेश का गांव के ही साहब सिंह (27) और उसके परिवार के साथ पुराना विवाद था. गुरुवार शाम को अचानक किसी बात पर नीतेश ने साहब सिंह पर सरकारी पिस्टल से फायर कर दिया. गोली की आवाज सुनकर साहब सिंह की मां जमुना देवी उसे बचाने दौड़ी, तो उस पर भी गोली दाग दी.
पढ़ें:भरतपुर: बयाना सीओ के गनमैन ने शराब के नशे में मचाया उत्पात, निलंबित