श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. शोपियां जिले के रावलपोरा में आज (सोमवार) पुलिस ने स्थानीय लश्कर के एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की. सोमवार को शोपियां में जारी एक एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, जैश कमांडर सज्जाद अफगानी ढेर बता दें कि ये एनकाउंटर शोपियां के रावलपोरां गांव में पिछले तीन दिन से चल रहा था. सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान गोली चली, जिसमें जैश कमांडर सज्जाद अफगानी की मौत हो गई.
पढ़ें-डोडा में राजनीतिक हत्याओं को अंजाम देने की फिराक में था गिरफ्तार आतंकी: सेना
पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर शुरू हुई गोलाबारी के दौरान अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने दोनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षाबलों को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया.
उन्होंने बताया कि रविवार को जहांगीर अहमद के रूप में एक स्थानीय आतंकवादी की पहचान हुई थी. आज जैश ए मोहम्मद के कमांडर सज्जाद अफगानी को मार गिराया गया है. मैं शोपियां पुलिस को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई देता हूं.
पढ़ें-तेलंगाना: आउटर रिंग रोड पर सड़क हादसा, 3 की मौत
बता दें कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने शनिवार शाम को रावलपोरा में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया था, इस बीच जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपते हुए आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां सुरक्षा बलों पर बरसा दीं, इस दौरान आंतकवादी मार गिराया गया.