दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नैना बटपोरा इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाश अभियान शुरू किया.

gunfight in pulwama
पुलवामा में मुठभेड़

By

Published : Mar 10, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Mar 10, 2022, 10:25 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकवादी मारे गए जबकि सेना के दो जवान घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नैना बटपोरा इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा, तलाशी अभियान के दौरान एक स्थानीय मस्जिद के पास एक अलग इमारत में छिपे आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला और उनसे आत्मसमर्पण करने के लिए बार-बार अपील की गई.

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. उन्होंने कहा, मस्जिद के पवित्र स्थान होने की बात को ध्यान में रखते हुए, संयुक्त टीम ने अधिकतम संयम बरता ताकि इसे कोई नुकसान न हो. मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गये. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

उन्होंने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़े हुए थे और मौके से उनके शव बरामद किये गये है. प्रवक्ता ने बताया कि इनकी पहचान पुलवामा के बटपोरा निवासी शाहिद अहमद खान और गंदेरबल के शाहपोरा निवासी फैयाज शेख के रूप में हुई है.

आतंकवादियों ने बैंक के सुरक्षाकर्मी को गोली मारने के बाद राइफल छीनी
वहीं, एक दूसरी घटना में, पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक बैंक के सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद आतंकवादी सुरक्षाकर्मी की राइफल छीनकर फरार हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, अपराह्न करीब तीन बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने पुलवामा के मुरान चौक पर स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की टीपी शाखा के सुरक्षाकर्मी पर गोली चलाई.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, मुरान चौक इलाके में आतंकवादियों ने बैंक के एक गार्ड पर गोलीबारी की और उसे घायल कर दिया. उन्होंने उसकी 12 बोर राइफल भी छीन ली. घायल हुए गार्ड की पहचान तहब के रहने वाले अब्दुल हमीद वानी के रूप में हुई है. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक अब्दुल हमीद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें-कश्मीर में सेना का लापता जवान मृत पाया गया

Last Updated : Mar 10, 2022, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details