बडगाम:सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.बडगाम केजोलवा क्रालपोरा चडूरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और अन्य आपत्तीजनक सामग्री बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है.
आईजीपी कश्मीर ने विजय कुमार ने बताया कि साल 2022 में अब तक कुल 11 आतंकियों को ढेर किया गया है.
जम्मू-कश्मीर के बडगाम (Encounter in budgam) में गुरुवार को सेना और आतंकियों के बीच शुरू हुई (encounter between terrorists and security forces) मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ बडगाम के चडूरा इलाके में हुई है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. मौके पर कई आतंकियों के होने का शक है. अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है.