दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर के नाटीपोरा में मुठभेड़, आतंकी ढेर, एक फरार - नाटीपोरा मुठभेड़ जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की सूचना है. श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है. आतंकी के एक साथी के फरार होने की भी खबर है.

नाटीपोरा में मुठभेड़
नाटीपोरा में मुठभेड़

By

Published : Oct 8, 2021, 10:58 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के नाटीपोरा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'नाटीपोरा चौराहे पर अज्ञात आतंकवादियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की.'

नाटीपोरा मुठभेड़ के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया गया. उन्होंने कहा कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक आतंकवादी मारा गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सोचा था कि एक आतंकवादी को मार गिराया गया, लेकिन दूसरा भागने में सफल रहा. उसे पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी गई है.

मारे गए आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. खबर लिखे जाने तक आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : स्कूल में आतंकी हमला, दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या

गौरतलब है कि पुलिस टीम पर हमला ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर शहर पहले से ही हाई अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details