श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के नाटीपोरा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'नाटीपोरा चौराहे पर अज्ञात आतंकवादियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की.'
नाटीपोरा मुठभेड़ के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया गया. उन्होंने कहा कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक आतंकवादी मारा गया.
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सोचा था कि एक आतंकवादी को मार गिराया गया, लेकिन दूसरा भागने में सफल रहा. उसे पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी गई है.