दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के वायनाड में पुलिस और माओवादियों के बीच गोलीबारी, दो हिरासत में लिए गए - थंडरबोल्ट की कार्रवाई

केरल में माओवादियों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. खबर है कि गोलीबारी के बाद दो माओवादियों को हिरासत में लिया गया है. gunfight between maoist and police

Encounter between Thunderbolt and Maoist in Wayanad Kerala
केरल के वायनाड में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 8:09 AM IST

थंडरबोल्ट की कार्रवाई

वायनाड: केरल के वायनाड के पेरिया में पुलिस का विशेष दस्ता थंडरबोल्ट और माओवादियों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान दो माओवादियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्र के मुताबिक, फायरिंग मंगलवार रात वायनाड-कन्नूर वन क्षेत्र के चप्पारा कॉलोनी में हुई.

तीन महिलाओं और एक पुरुष सहित माओवादियों का समूह देर रात अनीश नाम के एक स्थानीय निवासी के घर आया और उन्होंने उसके घर खाना खाया. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात छपारा कॉलोनी पहुंची. जब वे लौटने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस ने माओवादियों के समूह को घेर लिया.

परिवार के सदस्यों का कहना है कि पुलिस द्वारा उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहने के बाद गोलीबारी हुई, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थे. परिवार के मुताबिक गोलीबारी आधे घंटे तक चली. गोलीबारी में घर के दरवाजे और कुछ अन्य चीजों में गोली लगी है. हिरासत में लिए गए दोनों की पहचान चंद्रू और उन्नीमाया के रूप में की गई है. पेरिया वन, थलपुझा, मक्कीमाला और अरलम वन क्षेत्रों में अन्य माओवादियों की तलाश जारी है. हिरासत में लिए गए आरोपियों को कलपेट्टा स्थानांतरित कर दिया गया है. आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- केरल में महिला सहित तीन माओवादियों को ढेर किया गया

बता दें कि इस साल की शुरूआत में केरल सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के लिए अच्छा मौका दिया. सशस्त्र संघर्ष छोड़कर मुख्यधारा में आने वाले लोगों के लिए सरकार की ओर से पुनर्वास के लिए पैकेज की व्यवस्था की गई. राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस योजना को हरी झंडी दी थी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में माओवादियों के आत्मसमर्पण करने पर एक पुनर्वास पैकेज को लागू करने की अनुमति दी गई थी. माओवादी केवल केरल ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी सक्रिय हैं. केंद्र सरकार की ओर से माओवादियों पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए गए.

Last Updated : Nov 8, 2023, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details