गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात दर्दनाक घटना सामने आई, जहां गुना से आरोन तरफ जा रही एक बस में भीषण आग लग गई. घटना में 12 लोग जिंदा जल गए, वहीं बस भी पूरी तरह जल कर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में 14 लोग आग से झुलसे भी हैं, वहीं हादसे की खबर मिलते ही दमकल और प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा. दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मौके पर पहुंचा प्रशासन:गुना जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात करीब 9 बजे बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी, जबकि डंपर गुना की ओर आ रहा था. इसी दौरान बस और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भयानक थी कि आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. जब तक यात्री कुछ समझकर भाग पाते तब तक आग पूरी तरह से फैल गई. घटना के समय बस में लगभग 30 यात्री सवार थे और इसमें से 4 जैसे तैसे बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे. वहीं 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई और 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.