दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुना में हाथी पर सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, देखें राजशाही ठाठ वाली बारात का VIDEO - राजशाही शादी की बारात का वीडियो वायरल

गुना में एक दूल्हे की ऐसी बारात देखने को मिली जिसमें दूल्हे की बारात घोड़ी की जगह हाथी पर निकाली गई. यहां दूल्हा शाही अंदाज में हाथी पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचा था. (guna groom rajshahi wedding baraat)

guna groom video viral
गुना में हाथी पर सवार दूल्हा

By

Published : May 10, 2022, 10:48 PM IST

गुना। रुठियाई कस्बे में एक ऐसी अजब-गजब बारात देखने को मिली, जिसे हर कोई बस देखता रह गया. राघौगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हनुमंत सिंह चौहान की बेटी नलिनी सिंह की बारात राजशाही ठाठ से निकली. बारात की खास बात यह रही कि इसमें दूल्हा घोड़ी पर नहीं बल्कि हाथी चढ़कर दुल्हन के घर पहुंचा. हाथी पर बारात लेकर दुल्हन के घर जा रहे दूल्हे को देख आसपास की सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. (guna groom video viral)

हाथी पर सवार गुना का दूल्हा

शाही अंदाज में शादी संपन्न: दुल्हन के पिता अध्यक्ष श्रीसिंह दातवपुरा के जमींदार परिवार से हैं. उनकी बेटी नलिनी सिंह की शादी सारथल बारां के जमींदार परिवार के महेंद्र सिंह राठौड़ के बेटे जयेंद्र सिंह राठौड़ के साथ शाही अंदाज में संपन्न हुई. यहां दूल्हे ने गांव के सरहद से हाथी पर बैठकर बारात निकाली. पूरे गांव का चक्कर लगाते हुए तीन से चार घंटों में यह बारात दुल्हन के घर तक पहुंची. इसके बाद यहां दूल्हे को दुल्हन के घर में प्रवेश कराने के लिए हाथी से उतारकर घोड़ी पर बैठाया गया. (guna groom rajshahi wedding baraat)

रीवा में दारू के नशे में टल्ली दूल्हे का शादी के मंडप में तलवार से हंगामा! दुल्हन ने वरमाला तोड़ दूल्हे को भगाया, परिजन मांग रहे खर्च का हर्जाना

दूल्हे का हाथी पर आना बना चर्चा का विषय:सोशल मीडिया पर इस शाही बारात का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जहां हर किसी ने दूल्हे और हाथी के साथ सेल्फी ली, वहीं हाथी पर निकली इस बारात को देखकर लोग अचंभित हो गए. इसे देखने के लिए आसपास के इलाकों के लोग पहुंचे हुए थे. शादी की तैयारियों को लेकर क्षेत्र में पहले से ही चर्चा रही. जब से बारात में दूल्हे को घोड़ी की जगह हाथी पर बैठाकर ले जाने की बात सामने आई तभी से पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बन गई. इसके अलावा राजस्थान का बैंड और डांसर भी आकर्षण का केंद्र रहीं. बैंड में करतब दिखाकर संचालन करते कलाकार इस शादी को खास बना रहे थे. (guna groom on elephant)

ABOUT THE AUTHOR

...view details