गुना। रुठियाई कस्बे में एक ऐसी अजब-गजब बारात देखने को मिली, जिसे हर कोई बस देखता रह गया. राघौगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हनुमंत सिंह चौहान की बेटी नलिनी सिंह की बारात राजशाही ठाठ से निकली. बारात की खास बात यह रही कि इसमें दूल्हा घोड़ी पर नहीं बल्कि हाथी चढ़कर दुल्हन के घर पहुंचा. हाथी पर बारात लेकर दुल्हन के घर जा रहे दूल्हे को देख आसपास की सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. (guna groom video viral)
शाही अंदाज में शादी संपन्न: दुल्हन के पिता अध्यक्ष श्रीसिंह दातवपुरा के जमींदार परिवार से हैं. उनकी बेटी नलिनी सिंह की शादी सारथल बारां के जमींदार परिवार के महेंद्र सिंह राठौड़ के बेटे जयेंद्र सिंह राठौड़ के साथ शाही अंदाज में संपन्न हुई. यहां दूल्हे ने गांव के सरहद से हाथी पर बैठकर बारात निकाली. पूरे गांव का चक्कर लगाते हुए तीन से चार घंटों में यह बारात दुल्हन के घर तक पहुंची. इसके बाद यहां दूल्हे को दुल्हन के घर में प्रवेश कराने के लिए हाथी से उतारकर घोड़ी पर बैठाया गया. (guna groom rajshahi wedding baraat)