गुना। गुना रेपकांड मामले में जहां एक के बाद एक आरोपी अपना वीडियो वायरल कर सफाई देते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चार आरोपियों में से एक आरोपी के पिता ने खुद अपना घर गिरा दिया. वैसे तो मामा शिवराज का बुलडोजर आरोपियों के घर पर चलता है, लेकिन यहां मामा का बुलडोजर चलने से पहले ही एक आरोपी के पिता ने खुद अपने घर पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. इस रेपकांड ने गुना के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश को हिला कर रख दिया है. पीड़िता के पिता ने सपरिवार आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है. इस मामले में थाना प्रभारी रवि गुप्ता पर भी आरोपियों की मदद करने का आरोप है.(Guna Gang Rape Case) (school girl raped by six accused)
गुना नाबालिग गैंगरेप मामला आरोपी नितिन यादव के पिता ने घर पर बुलडोजर गिरा कर कहा कि वे अपने बेटे की करतूत से शर्मिंदा है. पिता ने कहा शायद मेरे संस्कारों में कोई कमी रह गई थी, तभी उसने ऐसा काम किया. बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और मैंने खुद अपना घर गिरा रहा हूं. बता दें रेपकांड मामले में गिरफ्तार आरोपियों का एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. आरोपी खुद अपना वीडियो जारी करते हुए सफाई देते नजर आ रहे हैं. आरोपी रामजीवन मीना ने बताया कि, कान्हा (मुख्य आरोपी) का फोन आया था कि, उसकी गर्लफ्रेंड की तबियत खराब है. गाड़ी में बैठाकर ब्यावरा से बीनागंज ले जाना है. हालांकि आरोपी का वीडियो जारी होने से पहले ही उसके मकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. इस रेपकांड ने गुना के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश को हिला कर रख दिया है. पीड़िता के पिता ने सपरिवार आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है. इस मामले में थाना प्रभारी रवि गुप्ता पर भी आरोपियों की मदद करने का आरोप है.(Guna Gang Rape Case) (school girl raped by six accused)
गुना नाबालिग गैंगरेप मामला Guna Gang Rape Case गुना गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च, विधायक लक्ष्मण सिंह ने खोला मोर्चा
आरोपियों ने खुद को बताया निर्दोष:घटना गुना के चांचौड़ा इलाके में शुक्रवार के दिन घटित हुई थी. यहां 15 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था.रेप के बाद छात्रा एक मकान में बेहोश अवस्था में मिली थी. अस्पताल में भर्ती पीड़ित छात्रा अभी भी बदहवास है. मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. आरोपियों में 2 नाबालिग हैं. एक आरोपी फरार है. इधर, कुछ आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताते हुए अपना वीडियो (Video) जारी किया है. अब तक कुल मिलाकर 3 आरोपियों के गिड़गिड़ाते और खुद को निर्दोष बताते हुए VIDEO सामने आ चुके हैं. तीनों अपने बचाव में अलग-अलग दावे कर रहे हैं.(guna rape case accused video viral)
आरोपियों के बयान: रविवार के दिन गिरफ्तारी से पहले आरोपी रामजीवन मीना का एक वीडियो सामने आया. उसने अपने बचाव में कहा कि, "जब मैं गाड़ी लेकर पहुंचा तो लड़की नशे की हालत में थी. लड़की को लेकर ब्यावरा से बीनागंज पहुंचे, लेकिन रास्ते में एक होटल पर लड़की को होश में लाने के लिए नींबू का रस पिलाया, लेकिन लड़की होश में नहीं आई तो दोबारा ब्यावरा ले गए. ब्यावरा से बीनागंज पहुंचकर कान्हा उसकी गर्लफ्रेंड और एक युवक को बीनागंज छोड़ दिया. (Guna Rape Case)
पीड़िता के पिता का आरोप:दूसरा आरोपी वीडियो में आंसू बहाकर खुद को निर्दोष बता रहा है. तीसरा वीडियो भी रेपकांड के आरोपी का है जो खुद को फंसाए जाने की बात कर रहा है. इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने तत्कालीन टीआई रवि गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि, खुद उसने बच्ची को बेहोशी की हालत में बरामद किया था. पुलिस सूचना मिलने के बाद पहुंची थी. पीड़िता के पिता ने बताया कि थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने कहा कि, उनकी बच्ची ने शराब पिया है. टीआई ने गुमराह किया और बच्ची का इलाज भी नहीं कराया. प्रशासन की कार्रवाई से असंतुष्ट पिता ने अब सपरिवार इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है. पिता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोई एक्शन नहीं लिया है. केवल लीपापोती की जा रही है.
आरोपियों के बयान में कितना दम?: वहीं इस मामले में आरोपियों के वीडियो बयान के बाद भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मसलन रामजीवन मीना गाड़ी चला रहा था और एक आरोपी पीछे की सीट पर लड़की से गंदी हरकते कर रहा था. इस दौरान लड़की बेहोश थी और मृतप्राय दिख रही थी. बाकी के दोनों आरोपी अगर मौके पर नहीं थे तो घटना के वक्त कहां थे और अगर यह गैंगरेप हुआ और उन्हे इसकी जानकारी थी तो इसे पुलिस प्रशासन से साझा क्यों नहीं किया. वहीं रुम पर उसके डॉक्यूमेंट कैसे मिले और साथ ही मुख्य आरोपी को क्यों लड़की लेकर आने की अनुमति दी इसका भी कोई जवाब किसी के पास नहीं है.
Guna Gang Rape Case गुना गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च, विधायक लक्ष्मण सिंह ने खोला मोर्चा
भाजपा सांसद की मांग:इस मामले में पीड़िता का हालचाल जानने पहुंचे भाजपा सांसद रोडमल नागर ने घटना पर दुख जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. सांसद ने कहा कि, यदि थाना प्रभारी के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा. बहरहाल इस घटना में लिप्त एक आरोपी खुद थाना प्रभारी का निजी ड्राइवर भी बताया जा रहा है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार है जबकि, 1 अभी भी फरार है. 5 मकानों पर बुलडोजर चलाया गया है और भी मकान चिहिंत किए जा रहे हैं.