गुना। PFI के खिलाफ आवाज उठाना भाजपा नेता को भारी पड़ गया. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जाकिर बावड़ी पर हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जाकिर बावड़ी ने PFI को प्रतिबंधित करने के लिए प्रेस नोट जारी किया था. पुलिस ने भाजपा नेता कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
पैरों और सिर में आई गंभीर चोटें: घटना कर्नलगंज इलाके की है. BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जाकिर बावड़ी ने PFI को प्रतिबंधित करने के लिए प्रेस नोट जारी किया था. जिसमें उन्होंने PFI की गतिविधियों को संदिग्ध बताया था. जिसके बाद बदमाशों ने तलवार से उन पर अटैक कर दिया. इस हमले में जाकिर बावड़ी के पैरों और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. उनका अस्पताल में इलाज जारी है. (Deadly attack on Zakir Bawdi)