दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में उल्फा (आई) का एक उग्रवादी ढेर - Tinsukia Assam

असम के काकापाथर में सुरक्षा बलों और उल्फा उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया. छह उग्रवादियों के छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया था. पढ़िए पूरी खबर...

Encounter between security forces and ULFA militants
सुरक्षा बलों और उल्फा आई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़

By

Published : Jul 1, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 7:12 PM IST

तिनसुकिया (असम) : ऊपरी असम में तिनसुकिया जिले के काकापाथर इलाके में सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा-आई (यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट) के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. करीब 30 मिनट तक दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक उग्रवादी को मार गिराया. मारे गए उग्रवादी का नाम ज्ञान असम बताया जाता है. वहीं दो उग्रवादियों के पास के जंगल में भाग गए. पुलिस को आशंका है कि दोनों गोली लगने से घायल हुए हैं. इसको देखते हुए उग्रवादियों को पकड़ने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया.

सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में उल्फा (आई) का एक उग्रवादी ढेर

घटना के बारे में बताया जाता है कि रूपम असम के नेतृत्व में उल्फा-आई के छह आतंकवादी काकापाथर इलाके के दा-पत्थर मझगांव में भोला चांगमई के घर में छिपे हुए थे. उग्रवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद असम रेजिमेंट के जवानों ने इलाके में एक ऑपरेशन शुरू किया. वहीं उल्फा (आई) उग्रवादियों ने सेना के ऑपरेशन की भनक लगने पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी अपर असम जीतमल डोले और तिनसुकिया के एसपी देबजीत देउरी घटनास्थल पर पहुंचे.

उल्लेखनीय है कि उल्फा (आई) के प्रमुख परेश बरुआ ने हिमंत बिस्वा सरमा के असम के सीएम बनने के बाद संघर्ष विराम की घोषणा की थी. लेकिन इस दौरान असम के कई युवा उल्फा (आई) में शामिल होने के लिए जंगल में चले गए. मीडिया को दिए कई इंटरव्यू में परेश बरुआ ने भी इस बात को माना है कि युद्धविराम के दौरान यह गोलीबारी शांति वार्ता प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकती है.

ये भी पढ़ें - परेश बरुआ का दावा, असम पुलिस के एक जवान को किया अपह्रत

Last Updated : Jul 1, 2022, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details