तिनसुकिया (असम) : ऊपरी असम में तिनसुकिया जिले के काकापाथर इलाके में सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा-आई (यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट) के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. करीब 30 मिनट तक दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक उग्रवादी को मार गिराया. मारे गए उग्रवादी का नाम ज्ञान असम बताया जाता है. वहीं दो उग्रवादियों के पास के जंगल में भाग गए. पुलिस को आशंका है कि दोनों गोली लगने से घायल हुए हैं. इसको देखते हुए उग्रवादियों को पकड़ने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि रूपम असम के नेतृत्व में उल्फा-आई के छह आतंकवादी काकापाथर इलाके के दा-पत्थर मझगांव में भोला चांगमई के घर में छिपे हुए थे. उग्रवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद असम रेजिमेंट के जवानों ने इलाके में एक ऑपरेशन शुरू किया. वहीं उल्फा (आई) उग्रवादियों ने सेना के ऑपरेशन की भनक लगने पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी अपर असम जीतमल डोले और तिनसुकिया के एसपी देबजीत देउरी घटनास्थल पर पहुंचे.