कोहिमा : भारत-म्यांमार सीमा से लगे डैन पांग्शा इलाके में आज संदिग्ध आतंकियों और असम राइफल्स के जवानों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस बात की जानकारी नोकलाक जिला के उपायुक्त हियाजू मेरु (Hiazu Meru) की ओर से दी गई है.
नागालैंड पुलिस के हवाले से कहा गया है कि एनएससीएन (केवाईए गुट) और उल्फा-आई ने भारत-म्यांमार सीमा के साथ नोकलाक जिले में एक सीमा चौकी पर असम राइफल्स के जवानों पर गोलियां चलाईं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस अधिकारी पहाड़ी सीमावर्ती इलाकों में पहुंच गए हैं.