जैसलमेर : जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सोमवार को सैन्य अभ्यास के दौरान गन का बैरल फटने के चलते बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर से सीमा सुरक्षा बल की 1044वीं तोपखाना रेजीमेंट जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के लिए आई हुई है.
जानकारी के अनुसार अभ्यास के दौरान 4 गन का उपयोग किया जा रहा था. इसी दौरान गन नम्बर 1 का बैरल फटने के कारण गन नम्बर 2 पर तैनात बीएसएफ के 38 वर्षीय एएसआई लखनसिंह को छर्रे लग गए. हादसे में लखन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.