दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली से चोरी कर भागे चोरों को झारखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार, इतना कैश बरामद हुआ कि मशीन से गिनने में लग गए 6 घंटे - Jharkhand news

झारखंड के गुमला पुलिस ने पांच बैगों से मिले कैश और अन्य सामान के बारे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पांच बैग से करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए बरामद किए हैं. ये पैसे दिल्ली के करोलबाग के एक स्वर्ण व्यपारी के घर से चोरी किए गए थे.

Gumla police arrested thieves
पैसे को सील करते अधिकारी

By

Published : Apr 6, 2023, 9:00 PM IST

एहतेशाम वकारीब, एसपी, गुमला

गुमला:जनवरी महीने में दिल्ली के करोल बाग गली नंबर 6 में स्वर्ण व्यापारी के अपार्टमेंट में चोरी हुई थी. वहां से चोरी किए गए छ: करोड़ तिरपन लाख सनतानवे हजार सात सौ 30 रुपए को गुमला पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही एक अभियुक्त को ओडिशा के सुंदरगढ़ थाना क्षेत्र गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चार अलग-अलग बैग से चोरी किए गए पैसों की बरामदगी की है. इसके अलावा एक सोने की चेन, तीन अंगूठी और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें:पांच करोड़ कैश के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम हुई एक्टिव

गुरुवार को गुमला थाना में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए एसपी ने बताया कि दिल्ली में चोरी करने के बाद अपराधी गुमला के रास्ते ओडिशा के राउरकेला जा रहे थे. इस बारे में उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और रात में चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. रात करीब 1:30 बजे एक बस यहां पहुंची जब उसकी जांच की गई तो बस की डिक्की में पांच बैग बरामद किए गए. इस संबंध में बस में बैठे यात्रियों से पूछा गया तो एक युवक फरीद उस पर अपना दावा किया. जिसके बाद पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया. जब फरीद से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह राउरकेला मालगोदाम काली मंदिर रोड निवासी है. इसके साथ जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बैग में दिल्ली के करोलबाग के एक अर्पाटमेंट से चोरी किये गये लगभग 6 से 7 करोड़ कैश और अन्य सामान हैं.

फरीद ने बताया कि दिल्ली से चोरी करने के बाद वह डाल्टनगंज पहुंचे थे, इसके बाद वह अपने दो साथी विशाल मंडल और मो. कैप के साथ राउरकेला मालगोदाम काली मंदिर रोड जा रहे थे. इसी दौरान विशाल मंडल और मो. कैफ बहना बनाकर बीच में ही उतर गए. इसके बाद गुमला के चंदाली के पास पुलिस ने उसे पैसो के बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया.

मो. फरीद से पूछताछ करने पर बताया कि उसके दोस्त विशाल मंडल ने उसे जनवरी से ही अपने चाचा सुनील कुमार मंडल की मदद से दिल्ली के सोना व्यापारी टेकचंद सोनी के पास काम पर रखवाया था. इसी दौरान उसने अपने दोस्त मो. फरीद खान और मो. कैफ के साथ पांच बैग में कैश और चोरी के सामान लेकर डाल्टनगंज पहुंचा था और वहां से वे लोग ओडिशा के राउरकेला जा रहे थे.

अग्रणी जिला प्रबंधक गुमला अपनी टीम ने जब कैश गिनती करने वाले उपकरण के पांचों बैग से पैसों की गिनती चालू की तो करीब 6 घंटे का समय लग गया. इस दौरान दंडाधिकारी, पदाधिकारी, स्टेट बैंक के मेन ब्रांच मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया जिला प्रबंधक की टीम, एक्सिस बैंक के कर्मचारी की उपस्थिति में वीडियोग्राफर के साथ आयकर विभाग की टीम और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details