गुमला:जनवरी महीने में दिल्ली के करोल बाग गली नंबर 6 में स्वर्ण व्यापारी के अपार्टमेंट में चोरी हुई थी. वहां से चोरी किए गए छ: करोड़ तिरपन लाख सनतानवे हजार सात सौ 30 रुपए को गुमला पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही एक अभियुक्त को ओडिशा के सुंदरगढ़ थाना क्षेत्र गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चार अलग-अलग बैग से चोरी किए गए पैसों की बरामदगी की है. इसके अलावा एक सोने की चेन, तीन अंगूठी और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें:पांच करोड़ कैश के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम हुई एक्टिव
गुरुवार को गुमला थाना में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए एसपी ने बताया कि दिल्ली में चोरी करने के बाद अपराधी गुमला के रास्ते ओडिशा के राउरकेला जा रहे थे. इस बारे में उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और रात में चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. रात करीब 1:30 बजे एक बस यहां पहुंची जब उसकी जांच की गई तो बस की डिक्की में पांच बैग बरामद किए गए. इस संबंध में बस में बैठे यात्रियों से पूछा गया तो एक युवक फरीद उस पर अपना दावा किया. जिसके बाद पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया. जब फरीद से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह राउरकेला मालगोदाम काली मंदिर रोड निवासी है. इसके साथ जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बैग में दिल्ली के करोलबाग के एक अर्पाटमेंट से चोरी किये गये लगभग 6 से 7 करोड़ कैश और अन्य सामान हैं.