अहमदाबाद :गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी का उनकी गर्लफ्रेंट के साथ वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. शुक्रवार को खुद कांग्रेस नेता इस वीडियो के बारे में जानकारी लेकर सामने आए और पूरी कहानी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनाई. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी रेशमा सोलंकी से रिश्तों पर भी बात की. सोलंकी ने वायरल वीडियो में नजर आई युवती के बारे में बताया कि उसका नाम रिद्धि परमार है. उनके साथ हमारे सामाजिक और अच्छे संबंध हैं. मैं रिद्धि परमार से शादी करना चाहता हूं, इसलिए मैं अपनी पत्नी से तलाक का इंतजार कर रहा हूं. उन्होंने साफ किया कि इस मुद्दे पर कांग्रेस हाईकमान ने उनसे कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा है. कांग्रेस नेता ने पत्नी रेशमा और उनके सहयोगियों के घर में घुसकर हंगामा करने और वीडियो बनाने पर आपत्ति जताई. भरत सिंह सोलंकी ने आगे कहा कि कानूनी नजरिये से वे मेरे घर आकर इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते. वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक्टिव पॉलिटिक्स से ब्रेक लेने की घोषणा की. सोलंकी ने कहा कि मेरा फैसला हमेशा पार्टी के हित में है.
भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि अपने निजी जीवन के बारे में सार्वजनिक रूप से चर्चा करने से मुझे दुख होता है. भरत सिंह सोलंकी ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी रेशमा सोलंकी को 12 जुलाई 2021 को तलाक का नोटिस दिया था. इसके बाद उन्होंने 19 मार्च को उनके घर पर कब्जा कर लिया. सोलंकी ने दावा किया कि अब वह अपने पुराने घर में रहने को मजबूर हैं. 15 जून को कोर्ट उनके तलाक की याचिका पर सुनवाई होनी है. कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि मुझे पता है कि मैंने रेशमा सोलंकी के साथ 15 साल कैसे बिताए. यह लड़ाई कुछ अलग है. मुझे क्यों निशाना बनाया गया है? राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मुझे मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रचार समिति का सदस्य नहीं बनाने को कहा गया. एक छोटे से कार्यकर्ता से मुझे इतना बड़ा पद मिला है. मेरे 30 साल के सार्वजनिक जीवन में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. मगर जैसे ही चुनाव का समय आता है, ऐसी घटनाएं शुरू हो जाती है.