दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : भूपेंद्र पटेल की टीम में 24 मंत्रियों ने ली शपथ

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नये मंत्रिमंडल में आज 24 मंत्रियों ने शपथ ली. दिलचस्प है कि मंत्रिमंडल में किसी भी पूर्ववर्ती मंत्री को जगह नहीं मिली है.

गुजरात में टीम भूपेंद्र का शपथ ग्रहण जारी
गुजरात में टीम भूपेंद्र का शपथ ग्रहण जारी

By

Published : Sep 16, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 7:33 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी और भाजपा की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष जीतू वघानी समेत 24 मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को यहां गुजरात सरकार के मंत्रियों के तौर पर शपथ ग्रहण की.

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व वाले पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल के किसी मंत्री को नए मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 10 कैबिनेट मंत्रियों और 14 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई, जिनमें पांच स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री शामिल हैं.

मंत्रियों ने ली शपथ

राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ ग्रहण करने वाले भूपेंद्र पटेल राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान रूपाणी के साथ मौजूद थे. रूपाणी के शनिवार को पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद नए मंत्रिमंडल का गठन किया गया है.

बता दें, गुजरात (Gujarat) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूरा मंत्रिमंडल बदल गया है.

गुजरात मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए चेहरे उत्कृष्ट कार्यकर्ता: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बृहस्पतिवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं को बधाई दी और कहा कि सभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्कृष्ट कार्यकर्ता हैं जिन्होंने सार्वजनिक सेवा और पार्टी के विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है.

भाजपा नेता भूपेंद्र पटेल ने पिछले दिनों राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली थी. इसके बाद उन्होंने बृहस्पतिवार को अपनी मंत्रिपरिषद का गठन किया.

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, गुजरात सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले पार्टी के सभी सहयोगियों को बधाई। यह वे उत्कृष्ट कार्यकर्ता हैं जिन्होंने सार्वजनिक सेवा और हमारी पार्टी के विकास के एजेंडे को बढ़ाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है. उन्हें आने वाले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.

गुजरात की नई कैबिनेट में कौन-कौन हैं, जानें...

1. मुकेश पटेल

मुकेश पटेल सूरत के ओलपाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) के दूसरी बार विधायक हैं. मुकेश भाई पटेल 2012 में पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए थे और 2017 में दूसरी बार विधानसभा पहुंचे. मुकेश पटेल की पत्नी का नाम मीनाबेन है. हलफनामे में उन्होंने अपना पेशा बिल्डर बताया है.

2. किरीट सिंह राणा

किरीट सिंह राणा बीजेपी के टिकट पर पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं. किरीट सिंह राणा साल 1995 में पहली बार विधायक बने और उससे बाद से लगातार जीत दर्ज करते रहे. हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव में लिंबडी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी चेतन खाचर के हाथों हार गए थे.

चेतन खेचर ने कांग्रेस और विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद हुए उपचुनाव में किरीट राणा विधायक बने. इससे पहले 1998 से 2002 तक गुजरात में मंत्री रहे चुके हैं.

3. बृजेश मेरजा

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले बृजेश मेरजा को भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. वो 2017 के विधानसभा चुनाव में मोरबी सीट कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी के प्रत्याशी कांतिलाल को मात देकर विधानसभा पहुंचे थे. हालांकि, पिछले साल कांग्रेस और विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए और उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर बृजेश मेरजा जीत दर्ज की.

4. अरविंद रैयाणी

राजकोट ईस्ट विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनने वाले अरविंद रैयाणी को भी कैबिनेट में जगह दी गई है. अरविंद रैयाणी का जन्म 4 जनवरी 1976 को हुआ है. अरविंद ने 2017 के विधानसभा चुनाव में रैयानी पहली बार राजकोट ईस्ट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मितुल दोंगा को 23 हजार वोटों से मात दी थी.

5. राजेंद्र त्रिवेदी

6. जितेंद्र वघानी

7. ऋषिकेश पटेल

8. पूर्णश कुमार मोदी

9. राघव पटेल

10. उदय सिंह चव्हाण

11. मोहनलाल देसाई

12. गणेश पटेल

13. प्रदीप परमार

14. हर्ष सांघवी

15. जगदीश ईश्वर

16. जीतू चौधरी

17. मनीषा वकील

18. निमिषा बेन

19. कुबेर ढिंडोर

20. कीर्ति वाघेला

21. गजेंद्र सिंह परमार

22. राघव मकवाणा

23.विनोद मरोडिया

24. देवा भाई मालव

पढ़ें:गुजरात : भूपेंद्र पटेल कैबिनट का विस्तार टला

पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का करीबी माना जाता है. उन्हें मुख्यमंत्री बनाये जाने के पीछे यह भी एक कारण माना जा रहा है. ऐसे में जब दिसंबर 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है, भाजपा ने चुनाव में जीत के लिए पटेल पर भरोसा जताया है, जो कि एक पाटीदार हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य विधानसभा की 182 सीटों में से 99 सीटें जीतीं थी, जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं.

Last Updated : Sep 16, 2021, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details