अहमदाबाद: गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने हथियारों के अवैध सौदों का पर्दाफाश करने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है. हथियारों की बरामदगी से ऐसा लग रहा है कि सौराष्ट्र हथियारों की तस्करी का ठिकाना बन गया था. गुजरात में एटीएस ने 54 हथियार बरामद किए हैं. 24 संदिग्धों को पकड़ा है. सभी हथियारों के भारत में निर्मित होने का दावा किया जा रहा है. गुजरात एटीएस के अनुसार, हथियारों को हत्या का आरोपी पैरोल जम्पर अहमदाबाद ले जा रहा था. गांधी के गुजरात में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पकड़े गए थे. अब बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं.
इस कार्रवाई से सामने आया है कि सौराष्ट्र हथियारों की तस्करी का अड्डा बन गया था. जांच में सामने आया है कि इन हथियारों को गुजरात में अवैध कार्यों में इस्तेमाल किया जाना था. 20,000 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक में हथियार बेचे जा रहे थे. पिछले दो वर्षों में 100 से अधिक हथियारों की तस्करी की गई है. एटीएस के उपाधीक्षक हर्ष उपाध्याय ने बताया कि ये गिरफ्तारियां पिछले दो दिनों में की गई हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो मुख्य आरोपियों देवेंद्र बोरिया और चंपराज खाचर ने पिछले दो वर्षों में सुरेंद्रनगर और राजकोट समेत सौराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में लगभग 100 देसी पिस्तौलें बेची थीं.