दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2020-21 के दौरान गुजरात की GSDP में पांच वर्षों में सबसे कम वृद्धि: कैग - Gujarat economy in 2020 21

गुजरात की अर्थव्यवस्था ने 2020-21 में 0.57 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज (Gujarat economy registered growth rate) की थी. कैग ने कहा कि क्षेत्रीय योगदान के आंकड़ों के अनुसार, GSDP में उद्योग से संबंधित हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2015-16 में 39.72 प्रतिशत से घटकर 2019-20 में 38.44 प्रतिशत रह गई.

गुजरात की GSDP
गुजरात की GSDP

By

Published : Mar 31, 2022, 8:40 PM IST

गांधीनगर :गुजरात के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (गुजरात की अर्थव्यवस्था ने 2020-21 में 0.57 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज (Gujarat economy registered growth rate) की थी. कैग ने कहा कि क्षेत्रीय योगदान के आंकड़ों के अनुसार, GSDP में उद्योग से संबंधित हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2015-16 में 39.72 प्रतिशत से घटकर 2019-20 में 38.44 प्रतिशत रह गई.) में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पिछले पांच वर्षों में सबसे कम वृद्धि दर्ज हुई है. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कोविड-19 महामारी शुरू हुई थी और उसे नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन समेत कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे.

गुजरात विधानसभा में महीने भर चलने वाले बजट सत्र के आखिरी दिन बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कैग की राज्य वित्त लेखा परीक्षा रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट में कहा गया कि गुजरात की जीएसडीपी राष्ट्रीय विकास दर की तुलना में 2016-17 से 2020-21 की अवधि के दौरान उच्च दर से बढ़ी. हालांकि, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान राज्य ने पांच वर्षों में अपनी सबसे कम वृद्धि दर हासिल की, जबकि इस दौरान देश की वृद्धि दर नकारात्मक हो गई थी.

पढ़ें :CAG की रिपोर्ट में दावा, रिसर्च छोड़ बिल्डिंग बनवाने में जुटे रहे DRDO के 38 साइंटिस्ट

गुजरात की अर्थव्यवस्था ने 2020-21 (Gujarat economy in 2020-21) में 0.57 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज (Gujarat economy registered growth rate) की थी. कैग ने कहा कि क्षेत्रीय योगदान के आंकड़ों के अनुसार, GSDP में उद्योग से संबंधित हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2015-16 में 39.72 प्रतिशत से घटकर 2019-20 में 38.44 प्रतिशत रह गई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details