बडगाम:श्रीनगर हवाईअड्डे पर गुजरात के एक पर्यटक से चेकिंग के दौरान इंसास राइफल का जिंदा कारतूस बरामद किया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुजरात के एक पर्यटक को मंगलवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ड्रॉप गेट पर उसके सामान से राइफल का एक लाइव राउंड बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया है.
जिंदा कारतूस के साथ श्रीनगर एयरपोर्ट से गुजराती पर्यटक गिरफ्तार
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ड्रॉप गेट पर एक्स-रे बूथ नंबर 5 पर एक स्क्रीनिंग के दौरान एक गुजराती पर्यटक के पास से इंसास राइफल के जिंदा कारतूस मिले. पर्यटक को आगे की जांच के लिए हम्माहा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है.
ड्रॉप गेट के एक्स-रे बूथ नंबर 05 पर सामान की स्क्रीनिंग के दौरान शैलेश कुमार पांड्या नाम के यात्री के कब्जे से इंसास राइफल का एक लाइव राउंड बरामद किया गया, जिसने इसे एक बैग में छिपा दिया था. जानकारी के अनुसार गुजरात के पंचमहल स्थित नवगाम-2 निवासी गजानंद पुत्र शैलेश कुमार पंड्या गो फर्स्ट फ्लाइट जी8-386 से श्रीनगर से मुंबई जा रहा था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा किया कि उसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में लाइव राउंड मिला है. एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पर्यटक को आगे की जांच के लिए हुम्हामा थाने के हवाले कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक सैनिक के पास से ग्रेनेड बरामद