दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उर्वशी रादादिया के गाने से लूट लिया महफिल, फैंस ने बाल्टी से उड़ेले नोट - Urvashi Radadiya music video

आपने सिंगर के गायन से खुश होकर ईनाम के कई वीडियो देखे होंगे. मगर गुजराती गायिका के गीत से खुश होकर प्रशंसकों ने रुपयों की ऐसी बारिश की, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.

Gujarati folk singer
Gujarati folk singer

By

Published : Nov 19, 2021, 8:13 PM IST

हैदराबाद : गुजरात की फोक सिंगर उर्वशी रादादिया का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किए गए वीडियो में नोटों की बारिश हो रही है. एक भजन संध्या में प्रस्तुति के दौरान उन पर बाल्टी से पैसे उड़ेले जा रहे हैं. मंच पर भी नोटों का अंबार लगा है. हालांकि यह अभी तक सामने नहीं आया कि यह कुल रकम कितने की है. यह वीडियो 15 नवंबर का है.

अपने पोस्ट में उर्वशी रादादिया ने बताया कि यह वीडियो तुलसी विवाह के मौके पर आयोजित भजन कार्यक्रम का है. उन्होंने लिखा है कि श्री समस्त हीरावाड़ी ग्रुप द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें कल लोकदैरा (भजन) का आयोजन किया गया. आपके अमूल्य प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. खबर लिखे जाने तक उनके पोस्ट को 14570 लोगों ने लाइक किया था.

उनके इस वीडियो पर यूजर्स ने भी अच्छे कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा सौभाग्य सभी को नहीं मिलता है. उर्वशी रादादिया को द क्वीन ऑफ गुजराती फोक कहा जाता है. उनके फैंस उन्हें काठियावाड़ की cuckoo भी कहते हैं. उर्वशी अहमदाबाद में पली बढ़ी हैं, उन्होंने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में कर दी थी. वह अपने गाने 'नगर नंद जी ना लाल' सॉन्ग के लिए फेमस हैं. 2020 में उनका सॉन्ग ऐलबम गमडु और द्वारका भी काफी फेमस हुआ था. उन्होंने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में कर दी थी. उर्वशी रादादिया सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने फोटोज और सिंगिंग वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

उर्वशी रादादिया photo courtesy- Instagram

ABOUT THE AUTHOR

...view details