दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका में भारतीय व्यवसायी की गोली मारकर हत्या - गुजराती व्यक्ति अमेरिका गोली मारकर हत्या वर्जीनिया

अमेरिकी के वर्जीनिया में रह रहे एक गुजराती व्यवयायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना का कारण लूटपाट बताया जा रहा है. वहीं व्यवसायी की मौत से परिवार में मातम का माहौल है.

man from gujarat killed in virginia
गुजराती व्यक्ति अमेरिका गोली मारकर हत्या वर्जीनिया

By

Published : Jun 17, 2022, 9:23 PM IST

गांधीनगर:अमेरिका में स्थानीय लुटेरों ने एक गुजराती व्यवसायी की गोली मारकर हत्य कर दी है. बताया गया कि गुरुवार शाम को प्रेयस पटेल के स्टोर सेवेन इलेवन में दो लुटेरे आए और प्रेयस पटेल और उनके कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना में उनकी और उनके कर्मचारी की मौत हो गई. प्रेयस की उम्र 52 वर्ष थी जबकि कर्मचारी लोगन एडवर्ड थॉमस की उम्र 35 साल थी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

अमेरिका में भारतीय व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने बताया कि प्रेयस गुजरात के आणंद जिले के मूल निवासी थे और वह कई वर्षों से अमेरिकी के वर्जीनिया में रह रहे थे. वह यहां 7-इलेवन नाम से एक स्टोर चलाते थे. हत्या में शामिल लोगों के बारे जानने के लिए में पुलिस प्रयास कर रही है. वहीं उनके परिवार के बारे में बताया गया कि वे लोग अभी भी गुजरात के विद्यानगर में रहते हैं और उनके भाई तेजस पटेल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद उनका परिवार अमेरिका के लिए रवाना हो गया. वहीं इस खबर से परिवार में मातम पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ें-अलग जाति में शादी करने पर भड़के परिवार वाले, भोजन पर आमंत्रित कर दोनों की हत्या कर दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details