अहमदाबाद:गुजरात के एक डिजाइनर ने राखी के डिजाइनों को एक अलग लेवल पर लाकर खड़ा कर दिया है. उसने रेशमी धागे में रीसाइकिल गोल्ड का उपयोग करके अनोखी राखी बनाई है. इस राखी की खासियत यह है कि ये पर्यावरण के अनुकूल है. इस अनोखी 'हीरे की राखी' ने राखी संग्रह में चार चांद लगा दिया है.
हर बहन रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई के लिए राखी खरीदती है. भाई-बहन के बंधन के शुभ त्योहार के लिए रेशमी धागे के साथ एक कीमती पत्थर का उपयोग करके डिजाइनर ने एक अनोखी 'हीरे की राखी' तैयार की है. समाचार एजेंसी के अनुसार न केवल कीमती गहने, बल्कि गुजरात स्थित व्यवसायी ने रीसाइकिल गोल्ड का उपयोग करके 'डायमंड राखी' के निर्माण में इकोफ्रेंडली आइडिया का भी इस्तेमाल किया.