दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

The Burning Bus: सूरत में चलती बस में लगी आग, जलकर हुई महिला की मौत - Gujarat Accident

हादसे में बस में सवार कुछ लोग गंभीर रूप झुलस गए. अधिकारी के अनुसार इंजन में उठी चिंगारी बस में आग लगने का कारण बनी और उसके बाद वाहन के एसी कंप्रेसर में विस्फोट हो गया.

Woman Burnt To Death As Bus Catches Fire In Surat
सूरत में चलती बस में लगी आग

By

Published : Jan 19, 2022, 2:20 PM IST

सूरत: गुजरात के सूरत में एक बस में आग लग गई और इस बस में सवार एक महिला आग की चपेट में आ गई (Woman Burnt To Death). जबकि इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को ये हादसा हुआ है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी और बताया कि ये घटना शहर के वराछा इलाके में हुई.

पढ़ें : गंडक नदी में नाव पलटी 24 लोग सवार थे, तीन लाश बरामद

सूरत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारिक ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बस में आग लगने के समय लगभग 15 यात्री सवार थे. उन्होंने कहा कि राजधानी नाम की लग्जरी बस सूरत से सौराष्ट्र (Surat To Saurashtra) जा रही थी कि रात करीब साढ़े नौ बजे हीराबाग सर्किल में और यात्रियों को लेने के लिए पहुंचते ही अचानक चिंगारी और विस्फोट के बाद बस में आग लग गई. आग वाहन में तेजी से फैल गई. पारिक ने कहा कि घटना के दौरान अन्य सभी यात्री समय पर बस से उतरने में कामयाब रहे जबकि एक महिला और एक पुरुष जलती हुई बस में फंस गए.

हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को कुछ लोगों ने किसी तरह बस से बाहर निकाला. अधिकारी के अनुसार इंजन में उठी चिनगारी बस में आग लगने का कारण बनी और आग लगने के बाद वाहन के एसी कंप्रेसर में विस्फोट हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details