गुजरात: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कच्छ के रण में टेंट सिटी में सीमा क्षेत्र 'विकासोत्सव 2020' कार्यक्रम का उद्घाटन किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धोर्दो के पास ग्राम प्रधानों और अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपना प्राथमिक दायित्व मानता है कि सीमाओं को ऐसा अभेद बनाएं कि परिंदा भी पैर न मार सके. मोदी सरकार हर सीमा की इंच-इंच जमीन को सुरक्षित करेगी.
शाह ने कहा कि आज से सीमांत विकासोत्सव शुरू हुआ है. इसका उद्देश्य सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों तक स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार पहुंचाना है. लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों के लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय में जागृत करना इस उत्सव का प्रमुख लक्ष्य है.