दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीमा की इंच-इंच जमीन को सुरक्षित करेगी मोदी सरकार : अमित शाह - Amit Shah

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कच्छ के रण में टेंट सिटी में सीमा क्षेत्र 'सीमांत विकासोत्सव 2020' कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर लोगों को जागृत करने की बात कही.

अमित शाह
अमित शाह

By

Published : Nov 12, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 4:58 PM IST

गुजरात: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कच्छ के रण में टेंट सिटी में सीमा क्षेत्र 'विकासोत्सव 2020' कार्यक्रम का उद्घाटन किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धोर्दो के पास ग्राम प्रधानों और अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपना प्राथमिक दायित्व मानता है कि सीमाओं को ऐसा अभेद बनाएं कि परिंदा भी पैर न मार सके. मोदी सरकार हर सीमा की इंच-इंच जमीन को सुरक्षित करेगी.

शाह ने कहा कि आज से सीमांत विकासोत्सव शुरू हुआ है. इसका उद्देश्य सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों तक स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार पहुंचाना है. लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों के लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय में जागृत करना इस उत्सव का प्रमुख लक्ष्य है.

पहले घुसपैठ होती थी, हमले होते थे पर कोई कड़ी प्रतिक्रिया नहीं सिर्फ डिप्लोमेटिक स्टेटमेंट आते थे, लेकिन आज यह स्थिति है कि देश का हर एक जवान दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के साथ आंख में आंख डालकर उनको जवाब देने के लिए सक्षम है और दे भी रहा है.

जिन्होंने ऐसी हिमाकत की चाहे कश्मीर में या पुलवामा में की हो, भाजपा की सरकार ने उन्हें भी समुचित जवाब दिया है. मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर घर में घुसकर माकूल जवाब दिया है.

सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए सीमाओं से पलायन भी रोकना होगा. उत्तराखंड की पहाड़ियों, जम्मू की बॉर्डर, नार्थ ईस्ट की सीमाओं, भुज-बनासकांटा और पाटन की सरहद के गांवों से पलायन नहीं होना चाहिए. पलायन रोकने के लिए सीमाओं पर बसे गांवों का विकास किया जाएगा.

Last Updated : Nov 12, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details